हुसैन बहनों ने वादविवाद स्पर्धा में मारी बाजी
अपने-अपने कॉलेज के लिए जीता प्रथम व तृतीय पुरस्कार
अमरावती/दि.14- संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ द्बारा बडनेरा स्थित प्रा. राम मेघे इंजिनियरिंग कॉलेज में आयोजित युवा महोत्सव के दौरान वादविवाद स्पर्धा में हिस्सा लेते हुए एड. शब्बीर हुसैन की दो बेटियों ने अपने-अपने कॉलेज के लिए प्रथम व तृतीय पुरस्कार जीतने में सफलता प्राप्त की. ‘नारीवंदन विधेयक भारतीय लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करेगा’ इस विषय पर आयोजित वादविवाद स्पर्धा में नफीसा शब्बीर हुसैन व गौरी कालमेघ ने इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मसी एण्ड रिसर्च की ओर से हिस्सा लेते हुए पहला पुरस्कार जीता. नफीसा हुसैन विद्यापीठ की कलर कोट होल्डर है तथा सागर विद्यापीठ में हुई अखिल भारतीय महिला संसदीय वादविवाद स्पर्धा में अमरावती विद्यापीठ का प्रतिनिधित्व कर चुकी है.
वहीं युवा महोत्सव में आयोजित इस वादविवाद स्पर्धा में शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए आरेफा शब्बीर हुसैन व शंतनु शेरेकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. आरेफा हुसैन इस समय जनसंवाद यानि पत्रकारिता पाठ्यक्रम की छात्रा है. विशेष उल्लेखनीय है कि, बडी बहन नफीसा हुसैन ने विषय के पक्ष में तथा छोटी बहन आरेफा हुसैन ने विषय के विपक्ष में अपने विचार व्यक्त करते हुए इस वादविवाद स्पर्धा में हिस्सा लिया था. इस स्पर्धा में कुल 56 महाविद्यालयों की टीमें शामिल हुई थी. जिसमें से तीनों प्रथम पुरस्कार अमरावती के महाविद्यालयों में जीते. इसके तहत द्बितीय पुरस्कार विदर्भ महाविद्यालय को प्राप्त हुआ है. वहीं प्रथम व तृतीय पुरस्कार हुसैन सिस्टर्स ने अपने सहयोगियों के साथ अपने-अपने महाविद्यालयों के लिए जीता.