अमरावती

एचवीपीएम मुस्मिल ब्लॉक हेल्पलाईन ने कहा खुशामदीद

नवनियुक्त एसपी शिंगुरी का पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत

अमरावती/दि.23– हाल ही में जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक पद पर नियुक्त हुए विशाल आनंद शिंगुरी व उपपुलिस अधिक्षक के पद पर नियुक्त हुए विक्रम साली का गुरुवार की सुबह हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल व्दारा संचालित मुस्लिम ब्लॉक हेल्पलाइन की ओर से पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया.
इस समय हेल्पलाइन अध्यक्ष हाजी रम्मू सेठ, प्रा. डॉ. संजय तिरथकर, काजी आहद अली, हाजी नजीर बीके, इरफान अथहर अली, अशरफ खान पठान, सलीम मिरावाले, एजाज बासीत, निसार जेके व अन्य मौजुद थे.

Back to top button