हव्याप्र के तैराकों का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2024/01/Untitled-3-copy-47.jpg?x10455)
अमरावती/दि.12– फिलीपींस में आगामी 1 से 5 मार्च तक आयोजित होने वाली एशियन एज ग्रुप चैंपियनशिप वॉटर पोलो टूर्नामेंट के लिए श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल की अंजलि राउत, जसमीत कौर राहत, आर्यन हिंगमिरे इन तीन तैराकों का चयन हुआ है. प्रतियोगिता से पहले एक माह का कैम्प भी लगाया जाएगा. यह सभी खिलाडी पिछले 11 साल से हव्याप्र मंडल के स्वीमिंग पुल में नियमित अभ्यास कर रहे है. मंडल द्वारा उन्हें सभी सुविधाएं दी जा रही है. इन खिलाडियों ने अपनी सफलता का श्रेय मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, उपाध्यक्ष डॉ.श्रीकांत चेंडके, कार्याध्यक्ष प्रशांत देशपांडे, सचिव प्रो. डॉ.माधुरी चेंडके, सचिव प्रो.रवींद्र खांडेकर, एसोसिएशन के अध्यक्ष वसंतराव हरणे, सचिव टॉमी जोश, प्रशिक्षक प्रो.डॉ.लक्ष्मीकांत खंडागले, प्रो.डॉ.योगेश निर्मल, प्रो.डॉ.प्रतिभा भोंडे, संजली और मयूर को देते है.