अमरावतीमहाराष्ट्र

हव्याप्रमं का ‘मिशन कश्मीर’ रहा सफल

कश्मीर में किया अंतरराष्ट्रीय योग परिषद का आयोजन

* भारतीय पारंपारिक योग देखकर कश्मीरी हुए अभिभूत
अमरावती/दि.5– विगत 114 वर्षों से विश्वस्तर पर भारतीय पारंपारिक खेलों, योग व संस्कृति को बढावा दे रहे श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल द्वारा हाल ही में कश्मीर के श्रीनगर विश्व विद्यालय में दो दिवसीय तृतीय अंतरराष्ट्रीय योग परिषद का आयोजन किया गया. यह देश सहित कश्मीर के इतिहास में पहली बार हुआ. जब कश्मीर में कोई अंतरराष्ट्रीय परिषद आयोजित हुई. विशेष बात यह भी रही कि, विगत दिनों जब कश्मीर में आतंकी हमले हुए, तो इस सम्मेलन को रद्द करने की भी बात चली थी. परंतु मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य तथा मंडल की सचिव प्रा. डॉ. माधुरी चेंडके की सक्षम पहल के चलते हव्याप्र मंडल ने मिशन कश्मीर को सफल कर दिखाया.
हव्याप्र मंडल के कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्यूकेशन एवं आईकेएस सेंटर सहित बृहन्महाराष्ट्र योग परिषद संस्थान की ओर से आयोजित इस योग सम्मेलन का उद्घाटन श्रीनगर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रा. निलोफर खान की अध्यक्षता में रजिस्ट्रार प्रा. नासिर इकबाल द्वारा किया गया. इस समय मंडल की सचिव प्रा. डॉ. माधुरी चेंडके, उपाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत चेंडके व डॉ. अरुण खोडस्कर, पूर्व प्राचार्य डॉ. अजयपाल उपाध्याय, कोषाध्यक्ष व प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास देशपांडे भी उपस्थित थे. इस परिषद में हव्याप्र मंडल के 50 छात्रों ने मार्चिंग, डंबल, रोप व पोल मल्लखंब, लेझिम, ढाल तलवार, बनेटी, जिम्नॉस्टिक, डंबारी, जलती बनेटी जैसे विविध क्रीडा प्रकारों का प्रदर्शन किया. जिसे देखकर कश्मीर के शिक्षाविद एवं आम कश्मीरी काफी हैरत में पड गये तथा कश्मीर विश्व विद्यालय के शारीरिक शिक्षा व खेल निदेशालय के निदेशक डॉ. मनदीप सिंह ने कश्मीर में भी इस तरह की क्रीडा गतिविधि शुरु किये जाने की जरुरत दर्शायी. कार्यक्रम में संचालन डॉ. इफ्तेखार अहमद वाणी व शेख आदिल ने किया. वहीं आयोजन की सफलता हेतु महाविद्यालय विकास परिषद के अधिष्ठाता प्रा. खुर्शिद अहमद भट, प्रा. गणेश शंकर, डॉ. सुजीत सिंह, डॉ. नसीर अहमद भट व डॉ. इकबाल कबीर सहित संकाय के सदस्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Related Articles

Back to top button