अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

हॉयड्रा क्रेन ट्रक की कार को टक्कर, दो मृत, चार घायल

बोराला-सावरखेड मार्ग पर हुआ भीषण हादसा

* दो परिवारों में विवाह की खुशीयां बदली मातम में
अमरावती/दि.7 – तेज रफ्तार हॉयड्रा क्रेन ट्रक द्वारा कार को जोरदार टक्कर मार दिए जाने के चलते कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रुप से घायल हुए. यह हादसा शिरखेड पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत मोर्शी रोड पर बोराला-सावरखेड के निकट 6 मई की शाम साढे 6 बजे के आसपास घटित हुआ. मृतकों के नाम नीलेश बुधराव गव्हाले (28) व गीता सुरेश खासदेव (52) बताए गए है. वहीं इस हादसे में वैभव सुरेश खासदेव (26), दिलीप केशव तलोकार (50), निताशा सुभाष गव्हाले (28) व मीना यशवंत कोसे (31) गंभीर रुप से घायल हुए. सभी घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक वैभव खासदेव का विवाह रहने के चलते सभी लोग कपडों की खरीदारी के लिए अमरावती के बिझीलैंड व्यापारी संकुल आए थे और यहां से वापिस जाते समय यह हादसा घटित हुआ. विशेष उल्लेखनीय यह है कि, इस हादसे में मारे गए नीलेश गव्हले का विगत 30 अप्रैल को ही विवाह हुआ था और परिवार में अब वैभव खासदेव के विवाह की तैयारी चल रही थी. जिसके चलते दोनों परिवारों में जबरदस्त खुशी वाला माहौल था और सभी लोग विवाह हेतु कपडों की खरीदारी के लिए मध्य प्रदेश से अमरावती आए थे. लेकिन यहां से वापिस अपने गांव की ओर जाते समय उनकी कार को मोर्शी से आ रहे हॉयड्रा क्रेन ट्रक ने बोराला-सावरखेड के पास जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते नीलेश गव्हाले की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गीता खासदेव ने अस्पताल ले जाते समय दम तोडा. इसके अलवा अन्य चार लोग गंभीर रुप से घायल हुए. हादसे की जानकारी मिलते ही शिरखेड पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा तथा राहत व बचाव कार्य शुरु करने के साथ हॉयड्रा क्रेन ट्रक चालक के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.

Back to top button