हुंडई कंपनी में पुणे में 7 हजार करोड का करेंगी निवेश
पुणे/दि.15– पुणे में वेदांत फॉक्सकॉन परियोजना के गुजरात में स्थानांतरित होने के बाद विपक्ष ने सत्ताधारियों पर जोरदार हमला किया था. दिलचस्प बात यह है कि, मौजूदा सरकार में उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी विपक्षी दल में होने के दौरान इस मुद्दे पर महागठबंधन सरकार की आलोचना की थी. इसके बाद भी विपक्ष आलोचना कर रहा है कि, कुछ परियोजना को गुजरात की ओर मोडा जा रहा है. इस बीच, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि, हुंडई कंपनी पुणे में 7 हजार करोड रुपए का निवेश करने जा रही है. देवेंद्र फडणवीस ने हुंडई कंपनी के अधिकारियों से मुलाकात की तस्वीरें अपने ट्विटर (एक्स) अकाउंट पर शेयर की है.
* देश में कंपनी का पहला निवेश
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, हमारी सरकार ने परियोजना के उचित कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण सहयोग और समर्थन का आश्वासन दिया है. पिछले 25 वर्षों से हुंडई का तमिलनाडू में भारी निवेश और उद्योग रहा है. हालांकि, तमिलनाडु के बाहर महाराष्ट्र के पुणे में यह उनका पहला बडा निवेश है.