अमरावती

मैं भी इन्सान हूं : सुरक्षा करते समय स्वास्थ्य बिगडने लगे

पुलिस की व्यथा, नियमित 4 घंटे देना पडता है अतिरिक्त ड्युटी

अमरावती/ दि.11 – पुलिस को कानून व सुव्यवस्था बनाए रखने से ज्यादा समय वीआईपी बंदोबस्त को देना पडता है. जिसके कारण सामान्य जनता से संबंधित अपराध की तहकीकात को समय नहीं मिलता. एक ही वक्त में पुलिस को सभी जिम्मेदारियों को निभाना पडता है. जिसके कारण काम के समय किसी भी तरह की सुख-सुविधा नहीं मिलती. इसी वजह से वक्त के पहले बुढापा व गंभीर बीमारियां जखड रही है. उपर से पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के पद रिक्त होने पर कर्मचारियों पर अतिरिक्त तनाव बढ रहा है. जिले में 31 पुलिस थाने हैं. वहां पुलिस निरीक्षक के अभाव में सहायक पुलिस निरीक्षक को थानेदार की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
जिले की जनसंख्या औसतन 40 लाख के आसपास पहुंच चुकी है. 2011 की जनगणना नुसार 28.88 लाख जनसंख्या थी. जनसंख्या के अनुसार कार्यरत पुलिस कर्मचारी ने 900 लोगों के पीछे एक पुलिस कर्मचारी सेवा दे रहा है. इसी वजह से काम का काफी तनाव बढ गया है. कितना भी नियोजन किया जाए, मगर काम समाप्त नहीं होता. अमरावती जिले के लोणी, माहुली जहांगिर, खोलापुर, मंगरुल चव्हाला, नांदगांव, आसेगांव, मोर्शी, शिरखेड, वरुड शेंदुरजनघाट, बेनोडा, चांदूर रेलवे, दत्तापुर, तलेगांव दशासर, मंगरुल दस्तगीर, कुर्हा, तिवसा, दर्यापुर, येवता, खल्लार, अंजनगांव सुर्जी, रहिमापुर, पथ्रोट, अचलपुर, सरमसपुरा, चांदूर बाजार, परतवाडा, ब्राह्मणवाडा थडी, धारणी और चिखलदरा में पुलिस थाने हैं. सुरक्षा दल होने के कारण वरिष्ठों के आदेश किसी भी स्थिति में मानना पडता है. शासन के नियोजन के खिलाफ आवाज नहीं उठा सकते, इस वजह से पुलिस का काफी दमन हो रहा है. पुलिस दल में काम का समय निश्चित नहीं होने के कारण इसी तरह लगातार अपराधिक घटनाएं बढ रही है. जिससे कई पुलिस को बीमारियां बढने की वजह से स्वेच्छा सेवानिवृत्त होने का निर्णय लेना पडता है. कई लोग बीमारी से परेशान है, परंतु परिवार की जिम्मेदारी की वजह से ड्युटी कर रहे है. नए सिरे से जनसंख्या के आधार पर नियोजन करना जरुरी है, तभी भार कम हो सकता है. नई जनसंख्या के आधार पर नियोजन तैयार करने की जरुरत है. काम का तनाव कम करने के लिए नई बिंदू नियमावलि तरिके से पदभर्ती करना बहुत जरुरी है. कम कर्मचारी होने की वजह से तनाव बढ रहा है.

पुलिस दल का मनुष्यबल कितना
पद मंजुर रिक्त
पुलिस अधिक्षक 01 00
अपर अधिक्षक 01 00
पुलिस उपअधिक्षक 08 01
पुलिस कर्मचारी 2500 421

वक्त-वक्त पर स्वास्थ्य जांच
पुलिस कर्मचारियों पर काम का भार है. यह स्थिति सभी जगह है. फिर भी तनाव न आये इसके लिए नियोजन किया जाता है. स्वास्थ्य को लेकर सभी सजग रहे, ऐसे निर्देश है. समय समय पर स्वास्थ्य जांच की जाती है. पुलिस कर्मचारी फिट रहा, तो ही समाज सुरक्षित रहता है. पुलिस ड्युटी नियोजन के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा के बारे में भी गंभीरता से विचार किया जाता है.
– अविनाश बारगल,
पुलिस अधिक्षक, अमरावती

Related Articles

Back to top button