अमरावती

मैं भी जरांगे के साथ

बच्चू कडू का ऐलान

* अनशन छुडाने में की थी मध्यस्थता
अमरावती/दि.16– विधायक बच्चू कडू ने अपनी ही समर्थित सरकार को चेतावनी दे दी कि मराठा समाज को आरक्षण देने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं. इसकी जानकारी दी जाए, अन्यथा वे भी मनोज जरांगे पाटिल के साथ मराठा आरक्षण आंदोलन में सहभागी होंगे. याद दिला दें कि पिछले माह जरांगे पाटिल का दूसरा अनशन आंदोलन स्थगित कराने में बच्चू ने मध्यस्थता की थी. सरकार के लिखित आश्वासन के बाद 25 दिसंबर की डेडलाइन जरांगे पाटिल को दी गई थी.

कडू ने कहा कि उन्होंने मनोज जरांगे को वचन दिया था. किंतु सरकार जानबूझकर अनदेखा कर रही है. अब तक सरकार ने क्या-क्या किया, इसका अहवाल नहीं दिया है. सरकार ने अच्छा काम किया है, किंतु लिखित जानकारी नहीं देने से माराठा समाज में रोष है. शिंदे समिति ने क्या किया, कितनों को प्रमाणपत्र दिए, इसकी रिपोर्ट सरकार को देनी चाहिए. मराठा आंदोलकों पर दर्ज केसेस रद्द करने की डेडलाइन आज शाम तक रहने की बात भी बच्चू कडू ने कहा कि, जब वे जरांगे से मिले उस समय उनकी दशा बहुत विकट थी. जरांगे की जान बचाना आवश्यक था. इसलिए अनशन छुडवाने में भूमिका निभाई. कडू ने कहा कि उन्होंने शब्द दिया है. वे अपनी बात रखने के लिए जरांगे के आंदोलन में एक कार्यकर्ता के रुप में सहभागी होने की चेतावनी दी. जरांगे पाटिल ने कल रविवार को बैठक आहूत करने और उसमें आगे आंदोलन की दिशा तय करने की बात कही है.

Related Articles

Back to top button