अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भाउसाहेब की वैचारिक विरासत को बचाने लड रहा हूं चुनाव

मनसे प्रत्याशी मंगेश उर्फ पप्पू पाटिल का कथन

अमरावती /दि.8- आज तक अमरावती के जनप्रतिनिधियों ने शहर के विकास की अनदेखी करते हुए केवल अपनी व्यक्तिगत प्रगती को ही पूरी प्राथमिकता दी. जिसके चलते अमरावती शहर हर तरह से दुर्दशा व बदहाली का शिकार हो गया है. ऐसे में शहर के विकास को ध्यान में रखते हुए मैंने भाउसाहब के वैचारिक उत्तराधिकारी के तौर पर पहली बार अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लडने का निर्णय लिया है और मुझे पूरी उम्मीद है कि, भाउसाहब के विचारों के प्रति आस्था रखने वाले अमरावतीवासियों द्वारा मेरी उम्मीदवारी का पूरी तरह से समर्थन किया जाएगा. इस आशय के विचार अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड रहे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रत्याशी मंगेश उर्फ पप्पू पाटिल द्वारा व्यक्त किये गये.
अमरावती निर्वाचन क्षेत्र की जनता के नाम जारी किये गये पत्र में मनसे प्रत्याशी मंगेश उर्फ पप्पू पाटिल ने बताया है कि, वे एक शिक्षक के बेटे है और उनकी कभी कोई राजनीतिक पार्श्वभूमि भी नहीं रही, बल्कि उन्होंने बडे-बडे राजनीतिक दलों व नेताओं के बीच संघर्ष करते हुए अपने दम पर शहर के राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई. जिसमें उन्हें अमरावती की जनता का हमेशा ही भरपूर साथ मिला. मंगेश उर्फ पप्पू पाटिल के मुताबिक जहां एक ओर राजनेताओं द्वारा आये दिन कपडों की तरह अपनी राजनीतिक निष्ठा व पार्टियों को बदला जाता है. वहीं ऐसे माहौल में भी वे विगत 30 वर्षों से राज ठाकरे के साथ है. यह उनके पूरी तरह से प्रामाणिक व निष्ठावान रहने का प्रमाण है. इसके साथ ही मंगेश उर्फ पप्पू पाटिल ने यह भी कहा कि, विगत कई वर्षों से अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को कुछ राजनेताओं ने मजाक का विषय बना रखा है और जनता को दिग्भ्रमित करते हुए किसी भी तरह से चुनाव जीतने का प्रयास किया जाता है. जिसके लिए राजनीतिक विचारों व सिद्धांतों को तिलांजलि देने के साथ ही आम जनता से जुडे मुद्दों की अनदेखी की जाती है. परंतु इन सभी बातों के चक्कर में अमरावती शहर के विकास की अनेदखी हो रही है. इन तमाम बातों के मद्देनजर उन्होंने विधानसभा का चुनाव लडने का निर्णय लिया, ताकि अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का समग्र विकास करने के साथ ही क्षेत्र के जनसामान्यों की समस्याओं को सुलझाते हुए शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का सपना साकार किया जा सके. साथ ही शहर की मनपा शालाओं ने अंग्रेजी माध्यम की शालाओं की तरह शिक्षा व आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए शहर के आईटी पार्क करने करने के प्रयास किया जाएगा. अत: अमरावती निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं ने आगामी 20 नवंबर को मनसे की चुनावी निशानी रेल्वे इंजिन के सामने वाली बटन दबाकर उनके पक्ष में मतदान करना चाहिए.

Related Articles

Back to top button