अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘घूमर रमवा म्हे चाल्या….’

80 महिलाओं के घूमर मेगा शो ने किया मुग्ध

* अग्रवाल महिला मंडल का शानदार आयोजन
* खोडके, अग्रवाल, सोनी, शेखावत की उपस्थिति
* राजापेठ रामदेव बाबा मंदिर में साकार हुआ मारवाड
अमरावती/ दि. 14 – अग्रवाल महिला मंडल द्बारा आयोजित घूमर की विशेषज्ञ ट्रेनर मोनिका शेखावत उर्फ बाईसा द्बारा 21 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला उपरांत रविवार शाम 7 बजे राजापेठ स्थित रामदेव बाबा मंदिर में 80 महिलाएं एक साथ घूमर प्रस्तुत कर उपस्थितों को मुग्ध कर दिया. खास राजस्थानी पेहराव में इन महिलाओं की प्रस्तुति ने वहां मारवाड साकार होने का अहसास करवाया.
कार्यक्रम में विधायक सुलभा खोडके, अमरावती मंडल के संपादक और राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, इवेंट के प्रमुख प्रायोजक त्रिमूर्ति ज्वेलर्स के संचालक अमित सोनी, उद्यमी प्रशांत पनपालिया, अग्रवाल पेंट हाउस के साहिल अग्रवाल, मानोरा से सीमा हेडा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उसी प्रकार अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष माधुरी छांवछरिया, सचिव अनीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीमा गणेडीवाल भी उपस्थित रही.
* खोडके और बाईसा का सत्कार
कार्यक्रम में विधायक सुलभा खोडके और ठेठ राजस्थान जयपुर से अमरावती घूमर लोकनृत्य का प्रशिक्षण देनेवाली बाइसा अर्थात मोनिका शेखावत का स्नेहिल सत्कार किया गया. संचालन अध्यक्षा डॉ.् माधुरी छावछरिया ने किया. आभार प्रदर्शन सचिव अनीता अग्रवाल ने किया.
आयोजन की सफलतार्थ सुनीता प्रमोद अग्रवाल, उर्मिला अशोक नरेडी, कांता द्बारकाप्रसाद अग्रवाल, हंसा गोपाल अग्रवाल, निर्मला मनोहर भूत, अनीता प्रकाश केडिया, सुनीता प्रमोद भरतीया, करूणा रवि खेतान, ममता घनश्याम गोयनका, मनीषा संजय ककरानिया, संगीता संदीप ककरानिया, कृष्णा सिंघानिया, पूजा किशोर गोयनका, सरीता गजेन्द्र केडिया, उषा सत्यनारायण अग्रवाल, मीनाश्री मनिषा केडिया, संगीता दीपक अग्रवाल, ज्योति नरेश गनेडीवाल, समता विजय केडिया, सरिता शिव भिवसरिया, सरिता विनोद अग्रवाल सहित अनेक महिलाएं योगदान रहा.
त्रिमूर्ति ज्वेलर्स की ओर से पहले पुरस्कार के रूप में एक ग्राम सोन का सिक्का, दूसरे पुरस्कार के रूप में प्रशांत पनपालिया द्बारा 50 ग्राम का चांदी का सिक्का और तीसरे पुरस्कार डीनर सेट व बेस्ट डांस, बेस्ट एनर्जी, बेस्ट स्माइल, बेस्ट फोटो जैनिक फेस, बेस्ट ड्रेस के पुरस्कार अग्रवाल पेंट हाउस की ओर से प्रदान किए गये. राजस्थानी समाज के मान्यवर बडी संख्या में और उत्साह से उपस्थित थे.

Back to top button