‘रास रमवानेे बेगो आवजे… थारा बिन श्याम…’
गुजराती नवरात्रि महोत्सव में समाज बंधुओं की उमडी भीड
* भक्तिधाम के प्रांगण में गरबा रास से सजी नवरात्रि
अमरावती/दि.7– माता की आराधना का पर्व नवरात्रि में भक्त अलग-अलग पद्धति से मां की आराधना करते हैं. इसी आराधना का एक स्वरुप रास गरबा भी होता है. इसी परंपरा का आज भी गुजराती समाज द्वारा जतन किया जाता है. भक्तिधाम के मैदान पर पारंपरिक गुजराती गीतों पर थिरकते हुए गुजराती समाज की तीन पीढियों ने मां की आराधना की.
बडनेरा मार्ग पर स्थित भक्तिधाम में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां की आराधना का पर्व नवरात्रि उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा हैं. गुजराती समाज व नवयुवक मंडल, जलाराम सत्संग मंडल के साथ महिला मंडल व युवती मंडल के सहयोग से यहां शाम के समय गुजराती नवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में रास गरबा का आयोजन किया गया है. जिसमें पारंपरिक गुजराती वेशभूषा के साथ महिला एवं पुरुषों के संग बच्चे व बुजुर्ग रास गरबा का आनंद लेते हुए थिरक रहे हैं. एक साथ तीन पीढियां इस गरबा उत्सव का आनंद ले रही है. ‘धीरे-धीरे चूनडी ने रंग ल्यागो…, यशोदा मावडी खडी रे खम्मा…, थारा विना श्याम माने एकलरु लागै…, केम रे निभवसु प्रीत रे गोपाला…, ओ, झीना-झीना-झीना रे उडा गुलाल…, सोनल गरबो शिरे…, ढोलिडा ढोल धीमो-धीमो वगाड…,’ जैसे एक से बढकर एक गरबा गीतों पर थिरकते हुए नवरात्रि के तीसरे दिन भी समाजबंधुओं ने उत्साह के साथ सहभागी होकर गरबा का आनंद लिया. कार्यक्रम का समापन मां की आराधना व आरती से किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने मुख्य प्रायोजक के रुप में रघुवीर मिठाईयां, लाइफ स्टाइल होम के राजेश मिश्रा, अमित तलडा, जलाराम रिफ्रेशमेंट, युवा स्वाभिमान पार्टी के विधायक रवि राणा व पूर्व सांसद नवनीत राणा, दि ग्रैंड रुद्राक्ष लक्झरी होटल एण्ड रेस्टारेंट, लिटिल मिलेनियम प्री-प्रायमरी स्कूल राजापेठ के समीत एण्ड दारा सोमैय्या, पुष्पभैया लोहाणा व कौशिकभाई अग्रवाल, प्लाईमेल डेकोर, जलाराम कॉस्मेटिक एण्ड इमिटेशन ज्वेलरी, रमन कम्प्यूटर, माई टूर्स मैट के दर्शनभाई तेली, राज रेस्टारेंट, एएसडीकेएन ग्रो मार्ट एएसडीकेएन निधि लि. क्लब महिंद्र, नीवम द स्कूल-किडोथॉन 7.0 फ्रुमित जीरा एण्ड ऑरेंज, मीनाक्षी ज्वेलर्स का विशेष सहयोग मिल रहा है. इसके अलावा 9 दिवसीय आयोजन को लोहाणा महाजन, विशाल प्रोविजन्स, राजकोटवाला परिवार, धीरुभाई एम. दासानी, वीरकृपा एन्टरप्राइजेस, जलाराम महिला सत्संग मंडल, अनय टूर्स एण्ड ट्रैवल्स विराज गगलानी, यूटेक ट्रेडिंग कंपनी, सोलर पावर प्लान्ट द्वारा कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी गई है. गुजराती नवयुवक मंडल अध्यक्ष जयेश सेठिया, आकाश वसानी, अमित राजा, देवेशभाई राजा, धवलभाई पोपट, गौरव राजा, घनश्याम नागरेचा, हार्दिकभाई सोमैया, हिरल अढिया, जय सेता, जीगर सेता, कमलेशभाई भूप्ता, कमलेश कारिया, करण दासानी, केतन सेठिया, निकुंज राजा, नीलेश खंदेडिया, पंकज कोटक, पीयूष सेठिया, प्रसाद आडतिया, प्रतीक आडतिया, प्रतीक दासानी, प्रियेश पोपट, सागर रायचुरा, सुमित आडतिया, तेजस पोपट, तुषार पोपट, उमंग वसानी, उमेश कारिया आदि अथक परिश्रम कर रहे हैं.