अमरावती

दिव्यांगों के हित के लिए हर प्रयास करने तत्पर रहता हूं : कडू

चांदूरबाजार न.प द्वारा सानुग्रह निधि वितरण कार्यक्रम

शहर में २५१ दिव्यांगो का समावेश
चांदूर बाजार / दि.२९- दिव्यांगो के हित के लिए हर प्रयास करने के लिए हमेशा तत्पर रहता हूं. इसलिए राज्य के अलावा केंद्र सरकार तक दिव्यांगो की समस्याओं को पहुंचाने हेतु कई आंदोलन भी किए गए है. जिसके चलते कई पुलिस केस भी मुझपर दर्ज हो चुके है. लेकिन दिव्यांगों को न्याय दिलाने आगे भी हरसंभव प्रयास करते रहेंगे, यह बात विधायक बच्चू कडू ने कही. स्थानीय नगर परिषद प्रशासन की ओर से हर साल दिव्यांगो को सानुग्रह निधि का वितरण किया जाता है. इस वर्ष भी स्थानीय टाउन हॉल में सानुग्रह निधि वितरण, रोजगार मार्गदर्शन तथा स्वास्थ्य जांच सम्मेलन का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मंच पर उद्घाटक विधायक बच्चू कडू, कार्यक्रम अध्यक्ष उपविभागीय अधिकारी तथा पालिका प्रशासक संदीप कुमार अपार, मुख्याधिकारी सुधाकर पानझडे, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी भगत, मंगेश देशमुख आदि उपस्थित थे. बच्चू कडू ने आगे कहा कि जिस तरह देश में जनगणना, वृक्षगणना, जीवगणना होती है उसी प्रकार समूचे देश मे दिव्यांगो की गिनती प्रति वर्ष होना जरूरी है ताकि आसानी से दिव्यांगो तक लाभ पहुंचाया जा सके. बता दें कि वर्ष २०१९ की जनगणना के अनुसार शहर की कुल जनसंख्या १८७५९ है. जिसमें से कुल २५१ दिव्यांगों का समावेश है. यहां यह उल्लेखनिय है की विधायक बच्चू कडू द्वारा दिव्यांगो को शासन को ओर से अधिक से अधिक सहुलियत मिल सके उसके लिए अनेकों आंदोलन किए गए है. जिसके पश्चात फलस्वरूप राज्य में जल्द ही दिव्यांग मंत्रालय बनने जा रहा है. जहां कुल २ हजार से अधिक लोग दिव्यांगो की समस्याओं के निराकरण के लिए हमेशा तैनात रहेंगे ऐसी जानकारी विधायक बच्चू कडू द्वारा दी गई. कार्यक्रम में विधायक बच्चू कडू के हाथों निधि चेक वितरित किए गए. सभी २५१ लाभार्थियों के बैंक खातों मे २-२ हजार रुपए वार्षिक लाभ के रूप में जमा कर दिए गए है. कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान विधायक बच्चू कडु ने दिव्यांगो को सरकार की कई सहुलियतों से वंचित रहने का कारण विधायकों और सांसदो को बताया. उन्होंने कहा कि,दिव्यांगों के मामले मे आज तक कोई भी विधायक या सांसद सही ढंग से सक्रिय नहीं दिखाई दिया. लेकिन वह खुद समूचे राज्य के दिव्यांगों के हित के लिए हमेशा से कटिबद्ध है. इसी तरह उन्होंने दिव्यांगो को रोजगार पर मार्गदर्शन करते हुए कहा कि, कुछ लोग मिलकर ग्रुप बनाए और किसी भी व्यवसाय को शुरू करने का नियोजन करे उसके लिए हम हर सहकार्य के लिए तैयार है. जिस तरह राज्य की विविध मनपा क्षेत्र मे दिव्यांग व्यवसाय कर रहे है, उसी तरह व्यवसाय शुरू करने की पहल करे. कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों दिव्यांग नागरिक, शहरवासी, नपा कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम संचालन करनिरक्षक राजू पठान ने किया.

Related Articles

Back to top button