अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मी सुलभा संजय खोडके ….

विधायक के रूप में नये कार्यकाल का प्रारंभ

अमरावती/ दि. 7-अमरावती की विधायक सुलभा खोडके ने आज नई विधानसभा के पहले एवं विशेष सत्र के पहले ही दिन सदन की सदस्यता की शपथ ग्रहण की. प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर ने उन्हें विधायक पद की शपथ दिलाई. 15 वीं विधानसभा का कार्यकाल 2024- 2029 रहेगा. अमरावती जिले के समाज कारण, राज कारण, सहकारिता और महिला गतिविधियों में अग्रणी सुलभा खोडके तीसरी बार विधानसभा पहुंची है.
उल्लेखनीय है कि नये सदस्यों को शपथ दिलाने तीन दिवसीय खास सत्र आहूत किया गया है. सुलभा खोडके अमरावती 38 नंबर विधानसभा क्षेत्र से सतत दूसरी बार महायुति की प्रत्याशी के रूप में विजयी रही है. उन्होंने शपथ ग्रहण की. उन्हें सदन के सदस्यों ने बधाई दी व अभिनंदन किया. सुलभा खोडके का विधायक के रूप में एक और कार्यकाल आज से प्रारंभ हुआ. इस समय सदन में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और सभी नवनिर्वाचित सदस्य उपस्थित थे.

* सर्वाधिक 341 प्रश्न पूछे
निवर्तमान सदन में 2019 से 2024 दौरान सुलभा खोडके ने सर्वाधिक 341 सवाल उठाए. उन्होंने प्रश्न पूछनेवाली विधायक के रूप में छवि बनाई है. महायुति सरकार के दौर में राकांपा विधायक के रूप में नई पारी उन्होंने शुरू की.

* शिवाजी महाराज को अभिवादन
विधानसभा की नई पारी शुरू करते हुए सुलभा खोडके ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, हसन मुश्रीफ, नरहरी झिरवल, अजीत तटकरे, सना मलिक आदि की उपस्थिति में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को सर्वप्रथम अभिवादन किया. सुलभा खोडके ने खास महाराष्ट्रीयन अंदाज में गुलाबी पगडी धारण की थी.

 

Back to top button