फडणवीस परिवार से मैं राजनीति में अंतिम व्यक्ति
सीएम फडणवीस ने स्पष्ट की स्थिति
नागपुर /दि.11– गत रोज राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विदर्भ के दौरे पर थे और उनकी उपस्थिति के तहत नागपुर में जिव्हाला पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ. इस समय सीएम देवेंद्र फडणवीस का एक खुला साक्षात्कार भी लिया गया. जिसमें उन्होंने विविध राजनीतिक प्रश्नों पर स्पष्ट विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, फडणवीस परिवार की ओर से राजनीति में वे अंतिम व्यक्ति रहने वाले है और उनके बाद फडणवीस परिवार से संभवत: राजनीति में कोई नहीं आने वाला.
इस साक्षात्कार के दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस का पितृत्व भी जमकर झलका और उन्होंने अपनी बिटीया दिविजा फडणवीस की जमकर तारीफ की. सीएम फडणवीस के मुताबिक महज 15 वर्ष की आयु में दिविजा वैचारिक रुप से काफी प्रगल्भ है. चुनाव के समय दिविजा से भी मीडिया वालों ने कई सवाल पूछे थे और ऐसे समय अक्सर ही बडी कूरता के साथ मुश्किल में डालने वाले सवाल पूछे जाते है. लेकिन दिविजा ने मीडिया के सभी सवालों का बडी प्रगल्भता के साथ सामना किया. जिसके बारे में हमने दिविजा को कभी भी कुछ भी नहीं सिखाया था. सीएम फडणवीस द्वारा अपनी सुपुत्री दिविजा की सार्वजनिक मंच से की गई प्रशंसा को सुनकर जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि, क्या अब फडणवीस परिवार से दिविजा भी राजनीति में आकर नेतृत्व की कमान संभालने वाली है, तो इस पर सीएम फडणवीस ने कहा कि, यदि दिविजा को राजनीति में आना है, तो वह जरुर आये, लेकिन फडणवीस परिवार की ओर से राजनीति में वे खुद अंतिम व्यक्ति रहने वाले है. इसके साथ ही फडणवीस ने यह भी कहा कि, वे पार्टी की ओर से दी जाने वाली प्रत्येक जिम्मेदारी को उठाने के लिए हमेशा तैयार रहते है और भारतीय जनता पार्टी की वजह से ही उनके नाम को कीमत है.