शराब पीकर 112 पर कॉल, मुझे लूटेरो ने लूटा
अमरावती/दि.26 – जनता को तत्काल सहायता पहुंचाने के लिए पुलिस विभाग की तरफ से महत्वपूर्ण कदम उठाए गए है. 100 हेल्पलाईन नंबर को पर्याय के रुप में 112 हेल्पलाईन नंबर कार्यान्वित किया गया है. एक ही नंबर संपूर्ण राज्य में कार्यान्वित रहनेवाला है. 112 हेल्पलाईन नंबर पर नागरिक संपर्क कर सहायता मांग सकते है. सहायता मांगने पर वह कॉल तत्काल ट्रेस कर 7 से 10 मिनट में सहायता पहुंचाई जाती है.
* 11288 कॉल 6 माह में
जनवरी से 25 जून तक पांच माह में पुलिस आयुक्तालय के डायल 112 पर 11 हजार 288 कॉल आए है.
* सहायता के लिए डायल कर 112
दुर्घटना होने पर, मारपीट, विवाद होता रहा तो, आपका पीछा कोई करता रहा तो अथवा अवैध धंधे शुरु रहने पर डायल 112 पर कॉल किया जा सकता है.
* शत-प्रतिशत कॉल पूर्ण
शहर आयुक्तालय के डायल 112 सेल के अधिकारी, कर्मचारियों ने शत-प्रतिशत कॉल पूर्ण किए है. संबंधित पुलिस स्टेशन को तत्काल जानकारी देकर सहायता पहुंचाई गई.
* 95 कॉल बोगस
शहर आयुक्तालय के डायल 112 पर 95 के करीब कॉल बोगस आए थे. इसमें संबंधित कॉल धारक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
* सर्वाधिक शिकायत महिला विषयक
1 जनवरी से 23 जून तक 3249 शिकायते महिलाओं से छेडछाड व उसी से संबंधित थी. जबकि 1904 कॉल क्राईम से संबंधित थे. 130 कॉल छोटे बच्चों बाबत किए गए. अति शराब पीकर मारपीट करता है, उसे पुलिस स्टेशन लेकर जाओ, ऐसे कॉल डायल 112 को प्राप्त हुए है.
* इस हेल्पलाईन नंबर पर भी मांगी जा सकती है सहायता
सिनिअर सीटीजन : 1090, वुमन्स हेल्प : 1091, चाईल्ड हेल्प : 1098 और साईबर विषयक शिकायत के लिए : 1930 हेल्पलाईन नंबर है.
* रिस्पॉन्स टाईम 7 मिनट
1 जनवरी से 25 जून तक डायल 112 पर 11288 कॉल आए है. शत-प्रतिशत कॉल पूर्ण किए गए. रिस्पॉन्स टाईम 7.19 मिनट रहा. आए हुए कॉल वेरीफाय कर तत्काल यह जानकारी संबंधित पुलिस स्टेशन को दी जाती है.
– गजानन रेवस्कर, पीएसआय तथा इंचार्ज डायल 112