अमरावतीमुख्य समाचार

मनसे के ‘पप्पू’ के कारण मैं निकला

बालासाहब की शिवसेना की महानगर की जम्बो कार्यकारिणी एक सप्ताह में घोषित होगी

* मनपा चुनाव को देखते हुए लिए जायेंगे निर्णय
अमरावती/ दि.18 – मनसे के महानगर प्रमुख रहे संतोष बद्रे ने हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की बालासाहब की शिवसेना पार्टी में सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ प्रवेश किया. यह निर्णय उन्होंने स्थानीय मनसे के एक पदाधिकारी के कारण लिया रहने और आगामी मनपा चुनाव को देखते हुए एक सप्ताह के भीतर महानगर की जम्बो कार्यकारिणी घोषित करने की जानकारी संतोष बद्रे ने आज यहां आयोजित पत्रकार परिषद में दी.
संतोष बद्रे ने बताया कि, गत 10 जनवरी को उन्होंने सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ बालासाहब की शिवसेना में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों प्रवेश किया. बालासाहब की शिवसेना में आने का मकसद हिंदुत्व है. हिंदु हृदयसम्राट बालासाहब ठाकरे जो बोलते थे, वह करते थे. उसी तरह राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जो बोर रहे है, वह कर रहे है. वह आश्वासन देने का काम नहीं करते. इस कारण उन्होंने अपने सैकडोेेें कार्यकर्ताओं के साथ बालासाहब की शिवसेना में प्रवेश करने का निर्णय लिया. लेकिन उन्होंने कहा कि, वह मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे का काफी सम्मान करते है. राज ठाकरे ने भी जब शिवसेना छोडी, तब उन्होंने बालासाहब का काफी सम्मान करने की बात करते हुए शिवसेना के कुछ नेताओं के कारण छोडी रहने की जानकारी दी थी. उसी तरह अमरावती में भी पिछले 16 वर्ष से मनसे का एक नेता यही काम कर रहा है. इस नेता का नाम लिये बिना संतोष बद्रे का इशारा पप्पू पाटील की तरफ था. उनका कहना था कि, जब भी राज ठाकरे अमरावती दौरे पर रहते है, तब दो-तीन दिन इस स्थानीय नेता का आना-जाना लगा रहता है और राज साहब सहित मुंबई के नेताओं से घिरा रहता है. उनके जाने के बाद वह गायब रहता है. जबकि पिछले 16 साल से हमने कार्यक्रम और आंदोलन अनेक किये है. कोरोनाकाल में हमने कार्यकर्ताओं के साथ घर में न बैठ सडकों पर रहते हुए गरीबों को खाना खिलाया और जरुरतमंद मरीजों की सेवा भी की, लेकिन संबंधित स्थानीय नेता ने इन 16 सालों में संगठन को आगे बढाने के लिए कुछ नहीं किया. इसी कारण मनसे से बाहर निकलकर बालासाहब की शिवसेना पार्टी में प्रवेश लिया गया. मनसे भी हिंदुत्ववादी पार्टी है और वह राज ठाकरे का काफी सम्मान करते है, लेकिन वर्तमान में परिस्थितियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया, यह बताते हुए संतोष बद्रे ने आगामी एक सप्ताह में जम्बो कार्यकारिणी घोषित करने की जानकारी दी. पत्रकार परिषद में संतोष बद्रे के अलावा जिला प्रमुख अरुण पडोले, शहर प्रमुख आशिष ठाकरे, युवा सेना शहर प्रमुख चंदू आठवले, शहर संगठक प्रीति साहू, वृंदा मुक्तेवार, राम पाटील, निलेश कदम, अजय महल्ले, निखिल बिजवे, पंकज मूले, शुभम वानखडे, रुद्र तिवारी, सुरेश चव्हाण सहित अन्य उपस्थित थे.

 

 

Related Articles

Back to top button