मेरी कोई राजनीतिक आकांक्षा नहीं, आज भी पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता हूं
मीट द प्रेस’ में बोले महापौर चेतन गावंडे
* जिला मराठी पत्रकार संघ ने किया था आमंत्रित
अमरावती/दि.13– गत रोज अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ द्वारा वालकट कंपाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में शहर के प्रथम नागरिक व महापौर चेतन गावंडे को ‘मीट द प्रेस’ हेतु आमंत्रित किया गया था. इस समय मराठी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष व अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल ने महापौर गावंडे का भावपूर्ण स्वागत किया तथा आयोजन की प्रस्तावना रखी. पश्चात स्थानीय मीडिया कर्मियों के साथ संवाद साधते हुए महापौर चेतन गावंडे ने कहा कि, उन्हें महापौर पद बेहद अनपेक्षित तौर पर मिला था और वे आज भी खुद को पार्टी का बेहद सामान्य कार्यकर्ता ही मानते है. उन्होंने कहा कि, महापौर पद मिलने के तुरंत बाद ही अमरावती शहर में कोविड की संक्रामक महामारी का दौर शुरू हो गया. ऐसे में उनके कार्यकाल का अधिकांश समय कोविड प्रतिबंधात्मक उपाय योजनाओं में बीत गया और मन में संकल्प किये गये कई काम अब भी अधूरे है, जिन्हें पूरा करने हेतु तमाम आवश्यक प्रयास किये जा रहे है.
इस ‘मीट द प्रेस’ में महापौर चेतन गावंडे ने कहा कि, जब वे मनपा शिक्षा समिती के सभापति थे, तब उन्होंने मनपा शालाओं की शैक्षणिक गुणवत्ता को उंचा उठाने हेतु कई कार्य शुरू किये थे और आज भी उन सभी कार्यों पर काम चल रहा है. साथ ही अब वे मनपा शालाओं में प्री-प्राईमरी कक्षाओं को शुरू करना चाहते है. इसके साथ ही स्पर्धा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए मनपा क्षेत्र में सर्वसुविधायुक्त चार नई लाईब्रेरी खोली जायेगी.
* एक वर्ष में कंपोस्ट डिपो हो जायेगा खाली
इस समय महापौर चेतन गावंडे ने शहर की साफ-सफाई संबंधी कामों को अपनी पहली प्राथमिकता में शामिल बताते हुए कहा कि, शहर के अकोली व कोंडेश्वर परिसर में जल्द ही घनकचरा प्रकल्प के साकार होने जा रहा है. जिसके बाद आगामी एक वर्ष में सुकली कंपोस्ट डिपो से कचरे को हटाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. जिससे उस परिसर के वातावरण का प्रदूषण कम होने में सहायता मिलेगी. इसके अलावा शहर के सभी प्रभागोें में गलियों व नालियों की साफ-सफाई संबंधी कामों पर भी मनपा द्वारा कडाईपूर्वक ध्यान दिया जा रहा है. इस समय महापौर चेतन गावंडे ने यह भी कहा कि, विगत पांच वर्षों के दौरान मनपा की सत्ता में रहते हुए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी तरह से पारदर्शक कामकाज करने का प्रयास किया. जिसमें वे काफी सफल भी हुए. साथ ही इन्हीं कामों के दम पर मनपा के आगामी चुनाव पश्चात भाजपा एक बार फिर मनपा की सत्ता में वापसी करेगी, इसमे कोई संदेह नहीं है.
पार्टी के आदेश पर विधानसभा चुनाव लड सकता हूं
इस ‘मीट द प्रेस’ में महापौर चेतन गावंडे ने कहा कि, उन्होंने कभी पार्षद पद का चुनाव लडने के बारे में भी नहीं सोचा था. किंतु पार्टी के आदेश मिलने पर यह चुनाव लडा और पार्टी के आदेश पर ही विषय समिती सभापति व महापौर का पद भी स्वीकार किया. यदि आगे चलकर पार्टी का आदेश होता है, तो विधानसभा का चुनाव लडने की भी उनकी पूरी तैयारी है.
* काफी कुछ किया, काफी कुछ करना बाकी
पार्षद एवं महापौर पद के कार्यकाल पर समाधान जताते हुए महापौर चेतन गावंडे ने कहा कि, बतौर पार्षद उन्होंने अपने प्रभाग में तमाम मुलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने पर पूरा ध्यान दिया. साथ ही महापौर निर्वाचित होने के बाद उन्होंने समूचे शहर के समग्र व संतुलित विकास हेतु नियोजन किया. इस दौरान कोरोना जैसी महामारी की दो लहरों का सामना भी उन्होंने महापौर होने के नाते किया और कोविड संक्रमण काल के दौरान यद्यपि विकास कार्य कुछ हद तक प्रभावित हुए. किंतु कोविड प्रतिबंधात्मक उपाय योजनाओं के नियोजन का काम पूरी रफ्तार के साथ चला. साथ ही अब कोविड संक्रमण की लहर खत्म हो जाने के बाद एक बार फिर विकास कामों पर ध्यान दिया जा रहा है. महापौर गावंडे के मुताबिक उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान लंबे समय तक याद रखे जाने लायक कई उल्लेखनीय कार्य किये है और अब भी उनके मन में काफी सारे कामों को लेकर नियोजन व संकल्प बाकी है. जिसे आगामी दिनों में पूर्ण किया जायेगा. अपने द्वारा किये गये उल्लेखनीय कामों के संदर्भ में जानकारी देते हुए महापौर चेतन गावंडे ने कहा कि, लंबे समय तक बंद पडे रहे महापौर शिक्षा व क्रीडा महोत्सव को दुबारा शुरू करने का काम उनके कार्यकाल में ही हुआ. साथ ही उन्होंने मनपा शालाओं का डिजीटलाईजेशन करते हुए ऑनलाईन टैक्स वसूली की प्रक्रिया शुरू करवायी, जिसके सकारात्मक परिणाम आगामी समय में दिखाई देंगे.
* शहर को अतिक्रमण मुक्त करने को प्राथमिकता
इस समय महापौर चेतन गावंडे ने कहा कि, शहर में पार्किंग के लिए जगह का अभाव और रोजाना बढ रहा अतिक्रमण काफी तकलीफदेह है. जिससे निपटने हेतु एक एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है. इसके तहत हॉकर्स झोन, नो हॉकर्स झोन, पार्किंग झोन तथा नो पार्किंग झोन तय करते हुए शहर को बेतरतीब पार्किंग व अतिक्रमण की समस्या से मुक्त करने का नियोजन किया जा रहा है. जिसे लेकर आगामी आठ दिनों में एक्शन प्लान तैयार कर लिया जायेगा. साथ ही इस संदर्भ मं आवश्यक कदम भी उठाये जायेंगे.
* शहर में जल्द रोजाना होगी जलापूर्ति
इस समय महापौर चेतन गावंडे ने यह भी बताया कि, शहर में विगत लंबे समय से एक-एक दिन की आड में जलापूर्ति की जा रही है. जिसके लिए जीवन प्राधिकरण एवं जलापूर्ति योजना द्वारा किये जा रहे कामों की सुस्त रफ्तार जिम्मेदार थी. किंतु अब जलापूर्ति योजना का काम कर रहे ठेकेदार द्वारा कोर्ट में जवाब देकर काम शुरू करने की सशर्त तैयारी दर्शाई गई है. साथ ही अब जीवन प्राधिकरण के जरिये भी जलापूर्ति योजना के बंद पडे काम को दुबारा शुरू किया जायेगा. ऐसे में जल्द ही शहर में रोजाना जलापूर्ति की जायेगी. साथ ही लंबे समय से बंद पडे भुमिगत गटर योजना के काम को भी गतिमान किया जायेगा.
* आंबटकर व भारतीय गुरू, स्व. महाजन आदर्श
– इंटेरियर डेकोरेटर से महापौर पद का सफर तय किया
इस ‘मीट द प्रेस’ के दौरान अपने निजी जीवन और राजनीतिक सफर के बारे में जानकारी देते हुए महापौर चेतन गावंडे ने कहा कि, वे विधान परिषद सदस्य रामदास आंबटकर तथा मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय को अपना राजनीतिक गुरू मानते है. साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. प्रमोद महाजन को उन्होंने हमेशा अपना आदर्श माना है. साथ ही उन्होंने बताया कि, उनका जन्म तत्कालीन अकोला जिले के कारंजा लाड (अब वाशिम जिला) में हुआ था. जहां पर उनकी प्राथमिक शिक्षा-दीक्षा पूर्ण हुई. चूंकि उनके पिता सरकारी नौकरी में थे. अत: पिता का मुर्तिजापूर तबादला हो जाने के चलते उन्होंने 5 वीं से 11 वीं तक की शिक्षा मुर्तिजापूर में पूर्ण की. जहां पर वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संपर्क में आये. पश्चात उन्होंने अमरावती आकर इंजिनिअरींग सहित इंटेरियर डेकोरेटर की पढाई पूर्ण की. साथ ही यहां पर वे भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड गये और वे भाजपा कार्यकारिणी में मंडल स्तर पर विभिन्न पदों पर काम करते हुए शहर कार्यकारिणी में संगठन सचिव बने. पश्चात वर्ष 2017 में उन्होंने भाजपा की टिकट पर साईनगर प्रभाग से मनपा का चुनाव लडा और वे भारी बहुमत से क्षेत्र के पार्षद निर्वाचित हुए. पश्चात मनपा में भाजपा की सत्ता रहने के चलते वे मनपा के शिक्षा समिती सभापति व स्थायी समिती सदस्य भी निर्वाचित हुए और अब विगत दो वर्ष से वे महापौर के तौर पर कार्य कर रहे है.
* मनपा में सर्वसुविधायुक्त मीडिया कक्ष हो
‘मीट द प्रेस’ में महापौर चेतन गावंडे की अगवानी करने के साथ ही निमंत्रण स्वीकार करने हेतु आभार व्यक्त करते हुए जिला मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष एवं अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल ने निवेदन किया कि, महानगर पालिका में मीडिया कर्मियों हेतु कंप्यूटर एवं वायफाय की सुविधायुक्त स्वतंत्र मीडिया केंद्र रहना चाहिए, ताकि मनपा बीट पर काम करनेवाले संवाददाताओं द्वारा आमसभा सहित अन्य किसी भी तरह की जानकारी उस मीडिया कक्ष में बैठकर अपने मीडिया संस्थान को प्रेषित की जा सके. इस निवेदन पर सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए महापौर चेतन गावंडे ने कहा कि, वे अवश्य ही इस दिशा में प्रयासा करेंगे और प्रशासन को इस संदर्भ में आवश्यक दिशानिर्देश दिये जायेंगे.