
अमरावती/दि.1– राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा को लेकर विधायक बच्चू कडू ने तंज कसते हुए कहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार की जल्दबाजी मीडिया को अत्यधिक नजर आ रही है. मंत्रिमंडल विस्तार महत्वपूर्ण नहीं है. हमारे काम हो रहे हैं. यह हमारे लिए सबसे अच्छी बात है. किसे मंत्रिमंडल से बाहर किया जाएगा, ऐसा लगता नहीं है. जिसका काम खराब होगा, उसे मंत्रिमंडल से हटाया जा रहा है तो यह अच्छी बात होगी.
राज्य में एकनाथ शिंदे गुट और भजपा को सत्ता में आये एक वर्ष पूर्ण हो गया है. अभी भी शिंदे-फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है. जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होने की संभावना लगातार व्यक्त की जा रही है. हाल ही में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दिल्ला का दौरा कर चुके हैं. वहीं उपमुख्यमंत्री देवेंंद्र फडणवीस भी राज्यपाल से भेंट कर चुके हैं. जिससे फिर एक बार मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा जोरों पर है.