अभी टाईम नहीं..बाद में आओ
जन्म-मृत्यू दाखला कार्यालय के कर्मचारी घूमा रहे नागरिकों को
एमआईएम ने की एसडीओ से शिकायत
परतवाडा/दि.13– जुडवा शहर में जन्म-मृत्यू दाखला कार्यालय में यहां पर कार्यरत कर्मचारियों व्दारा कार्यालय में आने वाले नागरिकों को अभी टाईम नहीं है, बाद में आना, चार बजे आना जैसी बाते कहकर चक्कर लगाने पर मजबूर कर रहे है. नागरिकों को होने वाली परेशानी को दूर करने तथा कर्मचारियों को नागरिकों का काम समय पर करने की ताकीद देने की मांग एमआईएम व्दारा अचलपुर नगर परिषद के मुख्याधिकारी से ज्ञापन सौंप कर की है.
ज्ञापन में कहा गया कि कार्यालय में तैनात कर्मचारी यहां आने वाले नागरिकों को जबरदस्ती में परेशान कर कार्यालयीन समय पर उनके काम नहीें करते और कार्यालय का समय खत्म होने के बाद नागरिकों को अपने काम के लिए दूसरे दिन आना पडता है. बार बार कार्यालय के चक्कर लगाने के कारण कई नागरिकों की रोजी रोजगार भी छूट जा रही है. तहसील के नागरिकों को होने वाली परेशानी को देखते हुए कर्मचारियों को नागरिकों के काम समय पर करने व उन्हें परेशान न करने की समझाईस पत्र व्दारा देकर नागरिकों की समस्या को दूर करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई है. इस समय युवा शहर अध्यक्ष नदीम खान के नेतृत्व में मो. अकिब, हाफिज कलीम, रेहान भाई, समीर भाई सिंधी, मोहम्मद अदनान, सोनू खान, समीर पठान, जहीर मामू, मो.समीर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.