अमरावतीमहाराष्ट्र

एक दिन में कितने बच्चे जन्मे पता नहीं

सीआरएसडीसी के पोर्टल में तकनीकी दिक्कत

* नए साल के पहले दिन से काम लटका
अमरावती /दि. 8– शहर के सरकारी व निजी अस्पतालों के एवं प्रसूति गृह में रोजाना दिनभर के दौरान कितने बच्चों का जन्म हुआ. इसकी एकत्रित जानकारी 31 दिसंबर 2024 तक मनपा के स्वास्थ विभाग के सीआरएसडीसी पोर्टल पर रोजाना शाम के समय अपलोड हुआ करती थी. परंतु नए साल 2025 के पहले दिन से ही इस पोर्टल में कुछ तकनीकी दिक्कते पैदा हो गई. जिसके चलते अब दिनभर के दौरान शहर के विविध अस्पतालों में कितने बच्चों का जन्म हुआ है, यही पता नहीं चल पा रहा. क्योंकि, सभी सरकारी व निजी अस्पतालों का एकत्रित डाटा ही इस पोर्टल पर जमा नहीं हो पा रहा.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सीआरएसडीसी पोर्टल में कोई तकनीकी गडबडी आ जाने के चलते यह पोर्टल अपनी नियमित गति के साथ काम नहीं कर पा रहा. एकाध घंटा व्यवस्थित काम चलने के बाद यह पोर्टल ठप पडज जाता है. जो काफी लंबे समय तक शुरु ही नहीं होता. जिसके चलते उस समय के दौरान पैदा होनेवाले बच्चों के जन्म की जानकारी इस पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पाती और फिर काम के समय इस पोर्टल पर दिनभर के दौरान जन्मे बच्चों की एकत्रित जानकारी भी दिखाई नहीं देती.
ज्ञात रहे कि, सीआरएसडीसी पोर्टल पर जिस मुख्य डॉक्टर के मार्गदर्शन में महिला की प्रसूति हुई है उनके डिजिटल हस्ताक्षर सहित जन्म संबंधी दस्तावेज पर अस्पताल का नाम, बच्चे के जन्म की तारीख व समय तथा माता-पिता के नाम की जानकारी को अपलोड करना अत्यावश्यक किया गया है. परंतु इस समय इस पोर्टल के ही सुस्त रहने के चलते ऐसी जानकारियां रोजाना समय पर अपलोड नहीं हो पा रही. जिसकी वजह से शहर के जिला स्त्री अस्पताल सहित निजी अस्पतालों व प्रसूति गृह में कितने बच्चों का जन्म हुआ है, इसकी अपडेट जानकारी मनपा के पास नहीं पहुंच पा रही. ऐसे में सीआरएसडीसी पोर्टल में आई तकनीकी गडबडी व दिक्कत को दूर करने की मांग उठाई जा रही है.

Back to top button