नागरिकों के कामों में कोताही मुझे पसंद नहीं
सांसद वानखडे ने अधिकारियों को दिए कडे निर्देश
* चिखलदरा पंचायत समिति में समीक्षा बैठक
अमरावती/दि. 9-चिखलदरा – जिले के सांसद बलवंत वानखडे ने चिखलदरा पंचायत समिति की समीक्षा बैठक ली. बैठक में सांसद बलवंत वानखडे के साथ जिप पूर्व सभापति दयाराम काले, जिप पूर्व सभापति महेन्द्र गहलवार, राजेश सेमलकर, साधुराम पाटिल, शेख जहीर, गुट विकास अधिकारी भारसाकडे, नप मुख्याधिकारी विजय लोहकरे, गाविलगढ विभाग के डीएफओ यशवंत, एपीआई प्रणिता कराले, तहसीलदार, जीवन मोरनकर, लोकनिर्माण विभाग अभियंता नीलेश चौधरी तथा सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
समीक्षा बैठक में सांसद वानखडे ने पसं के सभी विभागों की समीक्षा की. जिसमें उन्हें बडे प्रमाण में अनियमितता दिखाई दी. इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियो के कान उमठे, समीक्षा बैठक के दौरान सांसद वानखडे ने पशु संवर्धन विभाग की जानकारी ली. किसानों को मक्का वितरण के बारे में पशुधन अधिकारी को किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं थी. इस प्रकार से किसानों को मक्का वितरण किया गया. यह भी नहीं पता था. सांसद किसान ने उस अधिकारी की पोल खुल गई. सांसद वानखडे ने उसे जमकर फटकार लगाई.
मक्का वितरण को लेकर अधिकारी ने ग्राम पंचायत को अथवा किसानों को किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी. यह मामला बैठक के दौरान उजागर हुआ. जिसमें सांसद वानखडे ने उस अधिकारी को आडे हाथों लिया. वहीं महिला बाल विकास विभाग की भी समीक्षा कर कुपोषण के बारे में जानकारी हासिल की. जिसमें कुपोषण की वर्तमान स्थिति, घरकुल योजना आदि की भी जानकारी लेते हुए घरकुल के काम पूर्ण करने के आदेश दिए.
सांसद वानखडे ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कहा कि काम में किसी प्रकार की कोताही न करें. वरना मैं पुन: पंचायत समिति की समीक्षा करनेवाला हूं. इसके बाद इस प्रकार की गलतियां सहन नहीं की जायेगी. सामान्य नागरिकों के कामों में कोताही मुझे पसंद नहीं. नागरिकों के काम पूर्ण करें. सांसद वानखडे ने तहसील के अांगणवाडी केन्द्र, ग्राम पंचायत की इमारत की भी जानकारी ली और कहा कि जिस भी ग्राम पंचायत का कार्य निकृष्ट दर्जे का होगा. उसके लिए नये प्रस्ताव भेजे. ऐसे भी आदेश उन्होंने अधिकारियों को दिए.