अमरावती

मैंने जीवन में आने वाली परेशानियों का सामना हंसते हुए किया

मानसोपाचार विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मीकांत राठी का प्रतिपादन

  • विविध उपक्रमों का आयोजन कर मनाया डॉ. राठी का जन्मदिन

अमरावती/दि.8 – जीवन में उतार-चढाव आते ही रहते हैं. जीवन की विपरित परिस्थितियों में जब हम उन परिस्थितियों का सामना मुस्कुराते हुए करते है तब वह समस्या अपने आप दूर भागने लगती है. मेरे जीवन का भी यही नित्य कर्म है. मैंने अपने जीवन में आने वाली परेशानियों का सामना हंसते हुए किया है. जिसके कारण आज मैं समाज में व्यवसायीक दृष्टि से एक अच्छे मकाम पर हूं ऐसा प्रतिपादन शहर के सुविख्यात मानसोपचार तज्ञ डॉ. लक्ष्मीकांत राठी ने व्यक्त किया.
डॉ. राठी मंगलवार को अपने जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस अवसर पर डॉ. राठी ने आगे कहा कि सही मायने में मुझे मेरे सामाजिक कार्यो ने समाज में अगल पहचान दी है. समाज के प्रति दायित्व को निभाने का जजबा लेकर जो कार्य शुरु किया वह हर व्यक्ति ने अपनना चाहिए व जनसेवा भी की जानी चाहिए ऐसी सलाह भी डॉ. राठी ने दी. मंगलवार को डॉ. राठी का जन्मदिन विविध सामाजिक उपक्रमों के साथ सादगी से मनाया गया. इस अवसर पर गोकूल आश्रम में एड्स से जूझ रहे बच्चों के लिए पानी की टाकी हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की गई.
जेवड नगर स्थित सदाशांती वृद्धाश्रम में शौचालय निर्माण हेतु आर्थिक सहायता दी गई तथा छात्र प्रथमेश भाकरे को उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति व प्रीति नामक महिला को स्वयं रोजगार हेतु आर्थिक सहायता दी गई वहीं छाया समदुरे को सिलाई मशीन का वितरण किया गया. इस समय किशोर राठी, डॉ. योगेश्वर झंवर, डॉ. निक्कू खालसा, रितु बग्गा, छाया दंडाले, कुमूदिनी ढोबले, पुरुषोत्तम राठी, हर्षद जावरकर, श्रीकांत टेकाडे विलास साखरे, उज्जवला सारडा सहित राठी परिवार के सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम की प्रस्तावना डॉ. निक्कू खालसा ने रखी तथा लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रिमियम अध्यक्ष योगेश झंवर व रितु बग्गा ने डॉ. राठी के जीवन कार्यो पर प्रकाश डाला. सभी उपस्थितों ने डॉ. लक्ष्मीकांत राठीे को जन्मदिन की शुभकामना देते हुए लंबी उम्र की कामना की.

Related Articles

Back to top button