अमरावती /दि. 4– ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न घटनाओं में दो महिलाओं के साथ अश्लील हरकत की गई. इसमें से एक को पेढा देकर उसका हाथ पकडा और दूसरी से कहा, की आप मुझे बहुत पसंद हो.
जिले के बेनोडा व अचलपुर थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई. पुलिस ने दोनों संदिग्धो के खिलाफ विनयभंग का मामला दर्ज किया है. बेनोडा क्षेत्र की घटना में 30 वर्षीय विवाहिता अपने घर में थी और सास घर के बाहर बैठी थी. उसी समय संदिग्ध मंगेश मगरे (32) नामक युवक वहां पहुंचा और उसने विवाहिता को चार पेढे देने की बात कही. इस कारण संतप्त हुई सास ने संदिग्ध को फटकार लगाई. आवाज के कारण पीडिता घर के बाहर निकली. तब संदिग्ध ने उसका हाथ पकडकर जबरदस्ती पेढे देकर विनयभंग किया. सास और बहू को जान से मारने की धमकी दी, ऐसा आरोप शिकायत में किया गया. पीडित महिला की शिकायत पर बेनोडा पुलिस ने संदिग्ध मंगेश मगरे के खिलाफ विनयभंग का मामला दर्ज किया है.
इसी तरह अचलपुर थाना क्षेत्र में अन्य एक घटना में 26 वर्षीय पीडित महिला काम कर रही थी तब संदिग्ध बबल्या उर्फ अक्षय श्रीकिसन सुरजुसे (35) ने पीडिता के पास जाकर कहा कि, तूम मुझे बहुत पसंद हो और पैसों का प्रलोभन देकर अपमानित किया, ऐसा आरोप पीडिता ने अचलपुर थाने में दर्ज की शिकायत में किया है. इस आधार पर पुलिस ने संदिग्ध बबल्या उर्फ अक्षय सुरजुसे के खिलाफ मामला दर्ज किया है.