व्यापारियों के लिए मैने हमेशा संघर्ष किया है और जारी रहेंगा
होटल महफिल इन में भाजपा व्यापारी मोर्चे के सम्मेलन में नवनीत राणा का प्रतिपादन
अमरावती/दि.15– अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से महायुती की भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा ने कहा कि, वह व्यापारियों के साथ पहले भी थी और भविष्य में भी हर समस्याओं का निवारण करने के लिए साथ रहेगी. उन्होंने व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं के निवारणार्थ हमेशा संघर्ष किया है और जारी रहेगा. होटल महफिल इन में भाजपा व्यापारी मोर्चा के सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा ने यह प्रतिपादन किया. उन्होंने कहा कि, ठंडे बस्ते डाला गया बेलोरा हवाई अड्डे को केंद्रीय स्तर पर अथक प्रयास कर वापस लाया और उसका युद्धस्तर पर निर्माणकार्य शुरु करवाया. वर्ष 2024 में इस हवाई अड्डे के विमान जल्द ही टेकऑफ करेंगे.
नवनीत राणा ने आगे कहा कि, जीएसटी के कुछ प्रावधानो से व्यवसायियों को दिक्कत आ रही थी. तब उन्होंने संसद के माध्यम से सवाल उठाकर इन मुद्दो को हल किया है. उन्होंने कहा कि, जिले का राजस्व बढाने के लिए स्कायवॉक का निर्माण शुरु हो गया है. साथ ही टायगर रिजर्व को पर्यटन क्षेत्र के तौर पर विकसित किए जाने के प्रयास किए जा रहे है. उन्होंने कहा कि, हम एकसाथ मिलकर जिले का विकास करने का संकल्प लेते है. इसके लिए सरकार से जितने प्रोजेक्ट मिलेगे उतने लाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, व्यापारियों की समस्या जल्द से जल्द हल होने के लिए अथक प्रयास किए जाएगे. आनेवाले समय में अमरावती और बडनेरा स्टेशन को विश्वस्तरिय स्टेशन बनाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि, केवल घोषणा करने से ही काम नहीं होता है. इसके लिए लगातार प्रयास करने पडते है. तब जाकर प्रोजेक्ट पूरा होता है. नवनीत राणा ने कहा कि, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने आईआईएमसी की घोषणा की थी. लेकिन फिर काम अटक गया था. लेकिन उन्होंने अथक प्रयास कर उसे यहां साकार किया. वेगन कारखाने के लिए भी उनके द्वारा प्रयास किए जा रहे है. कोरोनाकाल में बंद पडी ट्रेनो को भी उन्होंने फिर से शुरु करवाया. साथ ही शकुंतला के लिए ब्रॉडगेज लाईन बिछाई जा रही है और उसे पूर्ण कर ट्रेन को फिर से पटरी पर दौडाया जाएगा.
भाजपा व्यापारी मोर्चा द्वारा अमरावती जिले के व्यवसायियों का सम्मेलन होटल महफिल इन में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक व पालकमंत्री रहे जगदीश गुप्ता ने की. कार्यक्रम में मुख्य मार्गदर्शक के रुप में एमआईडीसी एसोसिएशन के अध्यक्ष किरण पातुरकर उपस्थित थे. पातुरकर ने कहा कि, देश की राजनीति में 2014 में परिवर्तन लानेवाले चुनाव हुए और इसी के परिणामस्वरुप देश में विकास की गंगा बह रही है. उन्होंने उपस्थित व्यवसायियों से कहा कि, उन्हीं के वोट की ताकत से यह सबकुछ संभव हो पाया है. इस कारण 2024 के लोकसभा चुनाव में भी अपना वोट बर्बाद न करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करें और इसके लिए उन्होंने भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा को भारी वोटो से निर्वाचित करने का आवाहन किया.
अपने अध्यक्षीय भाषण में पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता ने कहा कि, व्यापारी समाज का अब तक भाजपा को साथ मिलता आया है और हमेशा ही मिलता रहेगा, यह उन्हें विश्वास है. अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विनोद कलंत्री ने कहा कि, अमरावती में विकास के कार्य हो रहे है. बेलोरा हवाई अड्डे से जल्द ही उडान भरी जाएगी. पीएम मित्र योजना के तहत जिले में टेक्सटाईल पार्क आ गया है. प्रा. दिनेश सूर्यवंशी ने कहा कि, जिले में आईटी पार्क की कमी है, उसे दूर करने के लिए प्रयास किए जाएंगे. अमरावती कपडा मार्केट पूरे देश में विख्यात है. लेकिन समय के साथ वह चलना भी जरुरी है. इसलिए आईटी पार्क लाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए.
नवनीत राणा सम्मेलन में आने के पूर्व अनेको ने अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता, प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, किरण पातुरकर, अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विनोद कलंत्री, महानगर चेंबर के अध्यक्ष सुरेश जैन, एड. जगदीश शर्मा, चंद्रकुमार उर्फ लप्पीसेठ जाजोदिया, नाशिक से आए डॉ. शिवप्रसाद महल्ले, दिल्ली से आए नयन, सीए महेश झंवर, सीए अनुपमा लढ्ढा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचलन व आभार प्रदर्शन सागर राऊत ने किया. कार्यक्रम में प्रवीण कलंत्री, अजय मोरय्या, विजय खंडेलवाल, अमृत मुथा, अशोक जैन, किशोर मोहता, माणिकलाल लुल्ला, पूर्व पार्षद सुरेंद्र पोपली, महेश मुलचंदानी, पवन जाजोदिया, प्रेम जगमलानी, किशोर गोयनका, अजय सोजरानी, ओमप्रकाश परतानी, संजय अग्रवाल, प्रवीण कलंत्री, अनिल नरेडी, वीरेंद्र लढ्ढा, मनीष शिरवानी, गिरीश भूतडा, पुरणलाल हबलानी, धीरज जवंजाल, दिलीप पोपट, शरणपालसिंह अरोरा, जयंत गगलानी, कमलेश डागा, सुनील साहू, बबन कापडी, जयराम बजाज, संजय मुणोत, बलदेव बजाज, महेश पिंजानी, श्रीचंद तेजवानी, नवल सारडा, मनीष शिरवानी, श्याम शर्मा, प्रशांत लढ्ढा, नितिन चोरडिया, दिनेश सेतीया, राजेंद्र हेडा, प्रमोद भारतीय, नितिन अग्रवाल, सिमेश श्रॉफ, हेमंत खत्री, किशोर पिवाल, हर्ष केशरवानी, राहुल बजाज, अंकुश गोयनका, नितिन अग्रवाल, योगेंद्र गुप्ता, कैलाश लढ्ढा, अशोक राठी, ऋषी खत्री, मनोज राठी, प्रमोद बंग, महेंद्र गुगलिया, कृष्णा सरवैय्या, निर्मल जैन, अविनाश कानतुटे, संजय जैन, हरिश नागवानी, राजेश डागा, हेमंत खत्री सहित जिले के विभिन्न व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.