अमरावतीमहाराष्ट्र

‘मेरी सभी पर नजर है.’

पुलिस आयुक्त की अपराधियों को चेतावनी

* मध्यरात्री में सीपी की सरप्राइज विजीट
अमरावती/दि.6– शहर में आपराधिक घटनाएं दिनों दिन बढने के कारण सीपी बहुत ही सक्रिय हो गए है. सीपी ने 3 मई को मध्यरात्री में खुद ही शहर में सरप्राइज विजिट की है. इसी तरह डीसीपी, एसीपी अपराध शाखा के पीआई समेत सभी थानेदारों को भी ऑन रोड किया है. सीपी के आदेश पर मुख्य चौक पर नाकाबंदी करके वाहनों की जांच की. इतना ही नहीं तो हर थाने की हद में रेकार्ड पर दर्ज अपराधियों तथा तडीपार के घर भी तलाशी ली गई. सीपी के आदेश पर की गई मुहिम रात 12 से सुबह 5 बजे तक चली.

शहर पुलिस दल के अधिकारी, कर्मचारी कुछ दिनों पूर्व ही लोकसभा चुनाव की ड्युटी से मुक्त हुए है. ऐसे में सीपी ने 3 मई की रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक विशेष अभियान चलाया. सीपी ने वॉकीटॉकी पर अपने मातहत काम करने वाले सभी अधिकारियों- कर्मचारियों को अलर्ट किया है. और शहर में कोबिंग ऑपरेशन शुरू किया. सीपी के आदेश पर अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक, रात्रिकालीन सेवाएं देने वाले सभी पुलिस थाने के थानेदार, डीबी स्कॉड समेत अन्य कर्मचारी ऑन रोड हुए. इतना ही नहीं सीपी ने स्वयं डीसीपी सागर पाटील, एसीपी कैलास पुंडकर, शिवाजी बचाटे, अरुण पाटील, भंवर के साथ पूरी रात विभिन्न पुलिस थाने की हद में गश्त दी. सीपी के आदेश पर हर थाने के पुलिस ने अपनी-अपनी हद वाले मुख्य चौको पर नाकाबंदी कर रात भर वाहनों की जांच की. इसी क्रम में टॉप-20 रेकार्डधारी अपराधियों के घर जाकर वहीं पुछताछ की. शहर में पिछले कुछ माह से आपराधिक घटनाओं में काफी वृध्दी हुई है. चोरी, लूटपात समेत कई घटनाओं का साक्षी शहर रहा है. इसके अलावा जानलेवा हमला और हत्या की कई घटनाएं पिछले कुछ माह में हुई, इस बात को ध्यान रखते हुए सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने विशेष अभियान चलाकर अपराधियों के घर पर दबिश देकर शहर में अपराध करने वालों को कडी चेतावनी दी है कि ‘मेरी सभी पर नजर है.’

Back to top button