अमरावतीमहाराष्ट्र

‘मंदिर बण ग्यो रे, प्रभु रामचंद्ररो…’

मंदिर से जवाहर गेट तक पटाखों की लड का रिकॉर्ड

* परकोटे के भीतर राम भक्तों का अभूतपूर्व जल्लोष
* कालाराम मंदिर की प्रसादी हजारों ने ग्रहण की
* युवा, वरिष्ठ सभी भजनों पर थिरके
अमरावती/दि. 22– प्रभु रामचंद्र के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के साथ आज दोपहर अभिजीत मुहूर्त पश्चात सराफा स्थित कालाराम मंदिर की भव्य महाआरती की गई. उपरांत मंदिर से लेकर जवाहर गेट तक लंबी एक सरीखी पटाखों की लडी जोडकर फोडी गई. यह अपने आप में अभूतपूर्व रहा. 20 मिनट से अधिक समय तक लडियां फूटी. इस मार्ग को जोडने वाली आसपास की 6-7 गलियों का यातायात 20-25 मिनट तक रोका गया. लोगों ने भी सहर्ष और एक कीर्तिमानी उत्सव का साक्षी होने के अंदाज में इसे देखा. युवाओं का जोश कैमरे में लेने जैसा

* भव्य महाआरती, हनुमान चालीसा पाठ
दोपहर प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होते ही यहां भी भक्तों ने हर्ष व्यक्त किया. कालाराम की भव्य महाआरती की. उपरांत हनुमान चालीसा पाठ सामूहिक रुप से किया गया. जिसमें सर्वश्री आनंद मालपानी, प्रवीण मालपानी, सुनील गोयनका, राजेश गोयनका, सीए दामोदर खंडेलवाल, विहिंप के दिनेश सिंह, चेतन वाटणकर, सुधीर बोपूलकर, भरत शर्मा, अन्नू शर्मा, अतुल शर्मा, मनोहर भूतडा, नरेश शर्मा, सतीश नावंदर, दर्शन कलंत्री, गोलू पाटिल, देवेंद्र वजीर, सुनील गुप्ता, भाउ उपासनी, श्याम उपासनी, राजीव उपासनी, कल्याणी उपासनी, वैदेही उपासनी, वेदांत उपासनी, आदित्य उपासनी, आराध्य उपासनी, सहित कमलादेवी मित्तल, राधिका गोयनका, ममता गोयनका, ज्योति गोयनका, सीमा खंडेलवाल, शीतल सोमाणी, मीना नावंदर, सरला भूतडा, सुचिता भूतडा, श्रीलेखा खंडेलवाल, चंदा पांडे, संतोष पांडे, नुपूर पांडे, चंचल गोयनका, पंकज पांडे, अविनाश जसवंते, सुनील शर्मा, राजेंद्र चांडक, उमेश चांडक, सुदर्शन चांडक, अर्पित गोयनका, रौनक जाजू, अमन गोयनका, अनुज गोयनका, प्रथम खंडेलवाल, नकूल डाबी, राहुल उर्फ गोलू पाटिल, मिथिलेश कलंत्री, सौरभ गुप्ता, आकाश गुप्ता, दर्शन पनिया, नीलेश शर्मा, हर्ष सोमाणी, अंकुश पिंजरकर, गोपाल आसोपा, प्रवीण ओझा, संजय सोनी, गोपी आसोपा, अशोक पुरोहित, केशव पुरोहित, शांता पुरोहित, जगदीश पुरोहित, विक्रम उर्फ लालू सोनी, अपूर्व मारुडकर, विजय मारुडकर, यश देवडिया, सौरभ डागा, धर्मंद्र वर्मा, घनश्याम सोनी, श्याम उर्फ पिंटू शर्मा, आकाश पांडे, कमल पांडे, सुरेश रतावा, गजानन राजगुरे, मनोज उर्फ राजू भेले, संगीता बुरंगे, नितिन खनक, सुमित तिवारी, कैलाश् ककरानिया, नंदकिशोर कलंत्री, सीमेश श्रॉफ, संजय पाटिल, हरि पुरवार, मनोज गोयनका आदि अनेक की उपस्थिति रही.

* हजारों ने पाई प्रसादी
परिसर के भक्तों ने परकोटे के भीतर सभी के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन किया था. जिसका हजारों भक्तों ने उत्साह से लाभ लिया. आयोजन के लिए अनेकानेक भाविकों का स्वयंस्फूर्त योगदान प्राप्त हुआ. ेऐसे ही सुंदर रंगोली नीलेश इंगोले ने उकेरी थी. जिसमें प्रभु रामचंद्र और अयोध्या के मंदिर को दर्शाया गया.

* डीजे पर ‘मंदिर बण ग्यो रे, प्रभु रामचंद्ररो…’
डीजे पर राम भजनों की झडी लगी थी. भक्त थिरक उठे थे. विशेषकर ठेठ राजस्थानी नए गीत ‘मंदिर बण ग्यो रे, प्रभु रामचंद्ररो…’ ने धूम मचा दी. सुनील गोयनका, प्रवीण मालपानी, सीए खंडेलवाल, उमेश चांडक, सतीश नावंदर, नरेश शर्मा, संगीता बुरंगे और सभी आनंद से झूम उठे थे.

Related Articles

Back to top button