अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

तेरी प्रॉपर्टी का चिठ्ठा मेरे पास है, बेटा ज्यादा राजनीति मत कर

बच्चू कडू पर कई बार उखडे राणा

अमरावती/दि.05- आज भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार नवनीत राणा के नामांकन के पूर्व दशहरा मैदान पर आयोजित चुनावी रैली में बोलते हुए युवा स्वाभिमान पार्टी के विधायक रवि राणा ना-ना करते कई बार नाम न लेते हुए बच्चू कडू पर जमकर उखडें. रवि राणा ने कहा कि, अचलपुर के विधायक मेरे बडे भाई है और तिवसा की विधायक मेरी बहन. यह दोनों कहते है कि, नवनीत राणा को गिरना है, तो फिर चुनकर किसे लाना है. बच्चू पर अप्रत्यक्ष रुप से हमला करते हुए रवि राणा ने कहा, मेरा बडा भाई तो सबसे बडा तोडीबाज है. उसे सेटलमेंट के लिए कमिश्नर का पद मिलना चाहिए. अचलपुर छोडकर मेरा बडा भाई पूरे पश्चिम महाराष्ट्र और मराठवाडा पर धयान दे रहा है. मुझपर आरोप लगाया जा रहा है कि, मेरे पास करोडों की संपत्ति है. जब उद्धव ठाकरे की सरकार थी तो 33 महिने मेरी पूरी जांच कर ली गई है. कुछ नहीं मिला. राणा ने अपने भाषण के दौरान हाथ में चिठ्ठी लहराई और कहा, मेरे पास तेरी प्रॉपर्टी का पूरा कच्चा चिठ्ठा है. बेटा ज्यादा राजनीति मत कर, भारी पडेगा.

Back to top button