अमरावती

मैं केवल शरद पवार व अजीत पवार को जानती हूं

कौन रूपाली चाकणकर?

  • ‘उस’ ट्विट पर सांसद नवनीत राणा का पलटवार

अमरावती/दि.9 – विगत सोमवार व मंगलवार को हुए राज्य विधान मंडल के दो दिवसीय अधिवेशन में निर्दलीय विधायक रवि राणा ने विधानसभा अध्यक्ष का राजदंड उठा लिया था. जिसे लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस की महिला प्रदेशाध्यक्षा रूपाली चाकणकर ने विधायक रवि राणा सहित उनकी पत्नी व सांसद नवनीत राणा पर निशाना साधते हुए ट्विट किया था कि, ‘पत्नी जाति चुराती है और पति राजदंड, ये दोनों तो बंटी-बबली निकले.’ इसे लेकर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, ‘कौन रूपाली चाकणकर, मैं उन्हें नहीं जानती, अत: इस पर क्या कहूं’ इसके साथ ही सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, वे राकांपा में केवल शरद पवार व अजीत पवार को पहचानती है और उनका सम्मान भी करती है. ऐसे में यदि उनसे कोई गलती हो रही है, तो वे (पवार) उनका मार्गदर्शन करेंगे. लेकिन जिन्हें वे जानती-पहचानती ही नहीं है, उनके बारे में कुछ कहना ही बेकार है.
बता दें कि, राज्य विधान मंडल के दो दिवसीय पावस कालीन सत्र में जबर्दस्त राजनीतिक गहमागहमी और आरोप-प्रत्यारोप का माहौल रहा. अधिवेशन के पहले ही दिन ओबीसी आरक्षण को लेकर वातावरण गरमा गया. जिसके बाद भाजपा के 12 विधायकों को निलंबित किया गया. पश्चात दूसरे दिन विधानसभा में और अधिक हंगामे की स्थिति बनी. इस समय भाजपा का समर्थन करनेवाले निर्दलीय विधायक रवि राणा द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का राजदंड उठा लिया गया. जिसे लेकर पालिका अध्यक्ष ने उन्हें सभागृह से बाहर निकालने का आदेश दिया. इसी मुद्दे को लेकर राकांपा की महिला प्रदेशाध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने ‘वह’ ट्विट किया था. जिसमें उन्होंने विधायक रवि राणा सहित उनकी पत्नी व सांसद नवनीत राणा पर भी निशाना साधा था. जिस पर पलटवार करते हुए सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, ‘कौन रूपाली चाकणकर, वे किसी रूपाली चाकणकर को नहीं जानती.’

Related Articles

Back to top button