अमरावती/दि.12– 75वें गणतंत्र दिन के अवसर पर अमरावती जिले के बोडणा (परसोडा) गांव में ग्रामपंचायत कार्यालय में मराठा व कुनबी समाज तक छत्रपती शाहू महाराज संसोधन व प्रशिक्षण तथा मानव विकास संस्था पुणे, सारथी (महाराष्ट्र सरकार की स्वायत्त संस्था) के माध्यम से चलाए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण व उपक्रम की जानकारी व योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी विद्यार्थी के मार्फत मै सारथी का लाभार्थी कार्यक्रम के व्दारा उपस्थित गांववासियों को दी गई.
मैं सारथी का लाभार्थी इस कार्यक्रम अंतर्गत सबसे पहले सारथी पुणे व एमकेसीएल पुणे के संयुक्त तत्वधान में सीएसएमएस-डीईईपी के 20 हजार फीस व नौकरी व्यवसाय के लिए आवश्यक ऐसे 4 कम्प्युटर कोर्स मुफ्त डिप्लोमा हेतु प्रशिक्षण लेकर अभ्यासक्रम के अंतिम टप्पों में विद्यार्थियों को शिक्षा देते हुए अनुभव व डिप्लोमा के बारे में भविष्य में होने वाले लाभ उपस्थित विद्यार्थियों तथा ग्रामवासियों को समझाया. सीएसएमएस-डीईईपी के मुफ्त डिप्लोमा कोर्स की रचना, अभ्यासक्रम व चयन करते हुए विभिन्न कोर्स पर्याय के बारे में जानकारी एमकेसीएल अधिकृत यशश्री कम्प्युटर के संचालक जयेश राऊल के मार्गदर्शन में सेजल ढाले सारथी की लाभार्थी छात्रा ने कर के बताया. सारथी संस्था के माध्यम से मराठा व कुनबी लक्षित समाज के लिए हाल में शुरू व प्रस्तावित विभिन्न योजना की जानकारी पुर्ण वाचन कार्यक्रम में ग्रामस्थों के सामने की गई. सारथी संस्था की योजना कक्षा 9वीं से 11वीं के विद्यार्थियों के लिए शिष्यवृत्ती योजना, पीएचडी के लिए राष्ट्रीय संसोधन अधिछात्रवृत्ती, इंडो-जर्मन टुल रुम, युपीएससी व एमपीएससी परीक्षा के लिए अर्थसहाय, किसान ड्रोन प्रशिक्षण कार्यक्रम, विदेश शिक्षण शिष्यवृत्ती, जिलास्तरीय वसतीगृह योजना इत्यादी सारथी के योजनाओं की जानकारी सभा में दी गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच दिनेश खडसे ने की. डिप्लोमा कोर्स की जानकारी के लिए यशश्री कम्प्युटर, मालू नगर, कैलाश नगर के पास गोपाल नगर अमरावती 8087749047 से संपर्क करने का आवाहन किया गया.