अमरावतीमहाराष्ट्र

रानी सती के चरित का, सुंदर करुं बखान…’

सतीधाम में भादो उत्सव की धूम

* जात लगाने युगलों की रेलमपेल
* मुंबई से पधारे कुंदन मिश्रा व्दारा मंगलपाठ
अमरावती/दि.3– रॉयली प्लॉट स्थित सतीधाम के सबसे बडे उत्सव भादो उत्सव में आज बडे सवेरे से भक्त श्रध्दा पूर्वक विविध अनुष्ठान और आरती, मंगलपाठ में सहभागी हुए. भाविकों में अपार श्रध्दा भादवा उत्सव को लेकर रहती हैं. गांव गोठ से भी लोग सहपरिवार दादी के इस उत्सव में सहभागी होने और धोक देने एवं जात लगाने पधारे हैं. सतीधाम में दादी उत्सव की अनूठी छटा देखने मिली. स्त्री-पुरुष भाविकों की सुविधा के लिए प्रबंधकों ने सुंदर व्यवस्था के साथ ही अलौकिक श्रृंगार किया. जिससे देखते ही प्रत्येक श्रध्दालु अभिभूत हो गया. संपूर्ण परिसर जय दादी की गूंज से गुंजायमान रहा.
तडके 5 बजे केसर अभिषेक
राणी सती दादी का विदर्भ में यह अनूठा देवालय हैं. इसे सतीधाम कहा जाता हैं. दादी का बडे सवेरे 5 बजे केसर अभिषेक किया गया. उपरांत नित्य आरती हुई. सबेरे 10 बजे 56 भोग अर्पित किए गए. छप्पन भोग और दादी के श्रृंगार के दिव्य दर्शन हेतु भाविक उमडे. गठजोड के साथ दादी के सामने धोक देकर जात लगाने अनेक युगल उमडे थे. 11.30 बजे छप्पन भोग आरती संपन्न हुई. उपरांत महाप्रसाद का प्रत्येक ने लाभ लिया.
कुंदन मिश्रा व्दारा मंगल पाठ
राणी सती दादी के प्रिय नारायणी पाठ हेतु मुंबई से कुंदन मिश्रा और उनके 6 वाद्यवृंद साथी पधारे. उन्होंने दोपहर 1 बजे से मंगलपाठ प्रारंभ किया. मंगलपाठ की पंक्तियों की अनुंगूज संपूर्ण सतीधाम परिसर, रॉयली प्लॉट में सुनी जा रही थी. ‘ राणी सती के चरित का सुंदर करु बखान, मात शारदे कृपा करों, बुध्दी करो प्रदान, दे सुंदर वरदान….’
आज के उत्सव में अनेक गणमान्य सहित दादी भक्त उत्साह से सहभागी हुए. हर कोई जयदादी की इस प्रकार का जयकारा कर रहा था. सतीधाम मंदिर प्रबंधकों ने अत्यंत सुंदर व्यवस्था भाविकों के लिए की थी. संपूर्ण दिवस दर्शन और धोक देने का क्रम चलता रहा. उनमें यशोदा व्यास, युवराज व्यास, मधु व्यास, कमला व्यास, शोभा व्यास, ज्योती व्यास, महेन्द्र छांगानी, धनराज छंगानी, बोदुलाल सोनी, राजकुमार राठी, अन्नपूर्णा बोहरा, सारिका कदम, मालन गायकवाड, विजया बोहरा, प्रमोद पुरोहित, किरण पुरोहित, पूर्णिमा शर्मा, सरला शर्मा, विजया जोशी, पद्मा शर्मा, सरोज छांगानी, अंजू छांगानी, नीलम पुरोहित, रेखा गौड, ममता बोहरा, आशा पुरोहित, सुनीता व्यास, चंदा रंगा, मीना पुरोहित, दिव्या पुरोहित, कुंदन पुरोहित, खुशबु छांगानी, पुष्पा छांगानी, जुगल व्यास आदि अनेक का समावेश रहा. सतीधाम मंदिर के संजय झुनझुनवाला और जय जोशी सहित सभी पदाधिकारी प्रबंधन में जुटे रहे. सुंदर व्यवस्था की सभी भाविकों ने सराहना की.

Back to top button