विवाहिता से कहा आप मुझे पसंद हो

अमरावती /दि. 11– फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में रहनेवाली एक विवाहिता को संदिग्ध युवक ने कहा कि, तुम मुझे बहुत पसंद हो और तुमसे मिलना है. इस कारण संतप्त हुई पीडिता ने फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने संदिग्ध विजय कैलाश गायकवाड (28) के खिलाफ विनयभंग का मामला दर्ज किया है.
पीडित महिला की पहचान संदिग्ध युवक के साथ एक स्थान पर हुई थी. उसने पीडिता को बार-बार मार्केटिंग बाबत मैसेज भेजे. पीडिता ने उसे मार्केटिंग में रुची न रहने की बात कही और फिर से फोन न करनेबाबत हिदायत दी. पश्चात संदिग्ध ने पीडिता के सामने वह उसे पसंद रहने और मुलाकात करने का प्रस्ताव रखा. पीडिता रिश्तेदार के यहां रहते फिर से संदिग्ध ने उससे संपर्क किया. दूसरे मोबाइल से पीडिता ने फोन कर संदिग्ध से सवाल-जवाब किए तब विजय गायकवाड ने उसके साथ गालीगलौच कर उसे परेशान किया, ऐसा आरोप पीडिता ने अपनी शिकायत में किया है. फ्रेजरपुरा पुलिस ने संदिग्ध विजय गायकवाड के खिलाफ मामला दर्ज किया है.