* महिला मंडल का आयोजन
अमरावती /दि.15– जब सूर्य धनु से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तब मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. इस साल 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जा रही है. भारत में अलग अलग राज्यों में ये त्योहार लोहड़ी, पोंगल, खिचड़ी, भोगी अनेक उपासना के साथ मनाया जाता है.
इस पावन पर्व पर श्री रामदेवबाबा महिला मंडल द्वारा 14 जनवरी मंगलवार को सुबह 5:30 बजे बाबा के पट खोलकर संक्रांति का पर्व मनाया गया. यहां यह कार्यक्रम राजापेठ स्थित श्री रामदेव जी के मंदिर में लिया गया. ठंड के बावजूद महिलाएं पारंपारिक लाल-पीली साडी परिधान कर उपस्थित थी. सदस्यों ने बाबा के पट खोलकर पूजा अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया भजन पुष्पों से बाबा का स्वागत किया. जिसमें सर्व प्रथम गणेशजी का आवाहन कर खम्मा-खम्मा म्हारा रुणिचे रा धनिया…, चांद चांदन झाली रात…, घोडलियो ओ घोड़लियां…, हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए… आदि भजन गाये.
इस अवसर पर महिला मंडल की सुषमा भूतडा, वीणा चांडक प्रेरणा सादानी, संगीता टव्वानी, मंजू हेडा , सुचिता भूतड़ा, सीमा जाजू, शारदा पवार, साधना गट्टानी, चंदा भूतडा, सावित्री लड्ढा, उर्मिला गांधी, कंचन चांडक, मेघा चांडक, रश्मि जाखोटिया, रेखा भूतड़ा, सुनीता वर्मा, दुर्गा हेडा, लता मूंदड़ा, वैशाली चांडक, निशा जाजू, किरण मंत्री, उर्मिला कलंत्री, कस्तूरी मोदानी, कल्पना श्रुति, रजनी राठी, सोनल मोदानी आदि सदस्य उपस्थित थे.