अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मैं गर्लफ्रेंड से बात कर रहा था, उन्होंने आकर पीटा

अमरावती/दि.28-नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में कई बार अनोखे किस्से पेश आते है. ताजा मामले में एक युवक देर रात 3 बजे अपनी गर्लफ्रेंड से फोन पर बात कर रहा था, तभी 45 साल के शख्स ने आकर उसे पटास से बुरी तरह मारा और लहूलुहान कर दिया. पुलिस ने युवक की शिकायत पर दफा 326 के तहत आरोपी शाकीर अहमद दरवेश अहमद को नामजद किया है.
युवक सोहेल शाहा युसूफ शाह ने शिकायत में बताया कि, वह ईमाम नगर के पास तौसिफ नगर में अपने माता-पिता के साथ रहता है. सेंट्रिंग का काम करता है. उसके घर के सामने आसमा परवीन शेख शाकीर दो बच्चों के साथ रहती है. उनका और उनके शौहर शेख शाकीर की आपस में पटती नहीं. कभीकभार वह हमारे घर के सामने आता-जाता रहता है. इसलिए वह उसे पहचानता हैं. सोहेल के अनुसार वह अपनी गर्लफ्रेंड से बात कर रहा था, तब शाकीर ने बीवी से झगडा किया. बीच बचाव की कोशिश करने पर शाकीर ने फर्निचर काम का पटास सोहेल पर हाथ, जांघ और सीने पर मार दिया.

Related Articles

Back to top button