अमरावतीमुख्य समाचार

मैं गुवाहाटी गया था, तभी तुम मंत्री पद की कतार में खडे हो

विधायक बच्चू कडु का रवि राणा पर ‘प्रहार’

* चांदूरबाजार की दहीहांडी स्पर्धा मे गरजे बच्चु कडु
* विधायक रवि राणा ने परतवाडा में बच्चु कडु पर कसा था तंज
चांदूरबाजार/दि.26 – विगत 23 अगस्त को विधायक रवि राणा के युवा स्वाभिमान पक्ष की ओर से परतवाडा शहर मे दहीहांडी स्पर्धा का आयोजन किया गया था, उस समय दहीहांडी स्पर्धा से परे हटकर विधायक राणा ने अपने भाषण में पूर्व राज्यमंत्री व क्षेत्र के विधायक बच्चू कडु पर तंज कसते हुए कई जबानी तीखे तीर चलाए, जिसके तहत महाराष्ट्र में विगत माह हुई राजनीतिक उठापटक और नई सरकार के गठन का संदर्भ लेते हुए विधायक रवि राणा ने कहा था कि, मैं गुवाहाटी जाने वाले विधायकोें में से नही हूं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि, यहां यानी अचलपुर के विधायक के लिए ना बाप बडा ना भैय्या, सबसे बडा रुपया. इसे सीधे तौर पर क्षेत्र के विधायक बच्चु कडू पर हमला माना गया. जिसे लेकर पूरे निर्वाचन क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. वही अब अपने तेज-तर्रार स्वभाव के लिए जाने जाते विधायक बच्चु कडू ने अपनी स्टाईल में पलटवार करते हुए कहा कि, मैं गुवाहाटी गया था, इसी वजह से आज वो (रवि राणा) मंत्री पद मिलने हेतु कतार में खडे है. यह बात उन्होंने भूलना नहीं चाहिए.
उल्लेखनीय है कि, 25 अगस्त को चांदूर बाजार शहर के जयस्तंभ चौक पर प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से भी दहीहांडी स्पर्धा का आयोजन किया गया था, इस समय विधायक बच्चू कडू ने दहीहांडी उत्सव में उपस्थित हजारों की भीड को संबोधित करते समय विधायक राणा द्वारा कही गई बातो का अपनी ‘स्टाईल’ में जवाब दिया. विधायक बच्चू कडू ने कहा कि, मेरे गुवाहाटी जाने से आज रवि राणा मंत्री बनने के लिए लाईन में खडे है. अन्यथा पिछली सरकार के समय उन्हें कौन पूछ रहा था. साथ ही पूर्व राज्यमंत्री व विधायक बच्चु कडू ने यह भी कहा कि, राणा पति-पत्नी ने कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस का समर्थन लेकर चुनाव जीता और चुनाव जीतते ही 60 करोड रूपये लेकर किसी अन्य दल को अपना समर्थन देते हुए अपने मतदाताओं के साथ विश्वासघात किया है. ऐसे लोगों ने हमें ईमानदारी और निष्ठा का पाठ नहीं पढाना चाहिए. इस समय विधायक बच्चु कडू ने विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी व सांसद नवनीत राणा पर जमकर फिकरे कसे और कई मौकों पर राणा दम्पति को जमकर आडे हाथ भी लिया. जिसके चलते साफ दिखाई दे रहा है कि, विधायक बच्चु कडू व विधायक रवि राणा अब एकदम आमने-सामने आ गये है और उनके बीच टकराववाली स्थिति बन गई है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि, इस तरह के राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का आनेवाले समय में किसे कितना फायदा मिल पाता है.

Back to top button