अमरावती

जनता के आशीर्वाद व समर्थन से करुंगी विकास कामों को पूरा

विधायक सुलभा खोडके ने जताया विश्वास

* 1.70 करोड रुपए की निधि वाले विकास काम का किया भूमिपूजन
अमरावती/दि.03– जनता में मुझ पर विश्वास जताते हुए मुझे जनसेवा करने का अवसर प्रदान किया है और अमरावतीवासियों के आशीर्वाद व समर्थन से मैं शहरी क्षेत्र में विकास कामों को गतिमान ढंग से पूरा करने पर जोर दे रही हूं. जिसके तहत अमरावती शहर के कई प्रमुख मार्गों व अंतर्गत रास्तों का कायाकल्प करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही शहर सौंदर्यीकरण के काम भी गतिमान ढंग से पूरे हो रहे है. जिसके चलते आगामी नये साल तक अमरावती शहर स्वच्छ, सुंदर व हरित दिखाई देगा. इस आशय का प्रतिपादन विधायक सुलभा खोडके द्बारा किया गया.
गत रोज स्थानीय बाबा रेस्टारेंट से लेकुमल चौक तक सडक के दोनों ओर प्लेविंग ब्लॉक लगाने हेतु किए जाने वाले 1 करोड 70 लाख रुपए की निधि से होने वाले विकास काम का भूमिपूजन विधायक सुलभा खोडके के हाथो किया गया. इस समय विधायक सुलभा खोडके ने मुहूर्त की खुदाल मारकर भूमिपूजन किया. साथ ही विकास काम के नाम फलक का अनावरण भी किया. इस अवसर पर क्षेत्रवासियों द्बारा विधायक सुलभा खोडके का शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया.
उल्लेखनीय है कि, बाबा रेस्टारेंट से लेकुमल चौक की ओर जाने वाली सडक पर स्कूल व कॉलेज, वाणिज्य संकुल, 2 सरकारी अस्पताल तथा रामपुरी कैम्प व कृष्णा नगर जैसी रिहायशी बस्तियां है. इसके चलते इस रास्ते पर हमेशा ही वाहनों की भारी आवाजाही रहती है. इस बात के मद्देनजर यहां पर आवागमन को सुगम व सुरक्षित बनाने हेतु इस सडक के दोनों ओर पदयात्रियों के लिए पैदल चलने हेतु फुटपाथ वाली जगह पर प्लेविंग ब्लॉक लगाए जा रहे है. जिसका भूमिपूजन करते समय सर्वश्री मनीष बजाज, धनराजमल पिंजानी, भूषण बनसोड, हितेश छुटलानी, प्रा. काले, हरेश पमनानी, मनोहरलाल सोनी, विजय धोटे, चंद्रलाल आहुजा, तीर्थदास भोजवानी, नानकराम सावलानी, किशोर रुपेजा, विनोद आहुजा, सोभराज बाशानी, होलाराम आयलानी, शंकरसेठ आहूजा, सूरज आहूजा, भाई माधव उदासी, अशोक नानकानी, जगदीश गंगवाणी, वर्षादेवी गंगवानी, रामानंद पुरसानी, रमेश शिरवानी, बलराम मेघानी, प्रदीप तायडे, भीमराव ओगले, अशोकराव वानखडे, राजाभाऊ खंडारे, मनिष बिशनानी, बसंतलालजी आहुजा, हरिष राजदेव, शैलेश लुल्ला, नरेश बजाज, राम संभवानी, प्रकाश पंजवानी, दयानंद चैनानी, नरेश चैनानी, खेमचंद थधानी, एड. संजय मसंद, राजेश मसंद, अजय गवई आदि सहित अनेकों स्थानीक नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button