अमरावती

शिक्षकों की जुनी पेंशन के लिए मेरी लडाई जारी रहेगी

शिक्षक संघर्ष संगठना की संगीता शिंदे का प्रतिपादन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२३ – शिक्षकों की जूनी पेंशन की लडाई में मैं शुरु से ही संघर्ष कर रही हंू. १० जुलाई को अधिसूचना रद्द करने हेतु शासन को बाध्य भी किया गया था. जिसमें पहली सफलता हमें प्राप्त हुई थी आगे भी मेरी लडाई जारी रहेगी ऐसा प्रतिपादन शिक्षक संघर्ष संगठना अध्यक्षा संगीता शिंदे ने व्यक्त किया. वे हाल ही में महाराष्ट्र राज्य जूनी पेंशन योजना संघर्ष कृति समिति द्वारा आयोजित कौंण्डेश्वर स्थित सम्मेलन में बोल रही थी.
इस समय संगीता शिंदे सहित राज्य के विविध स्थानों से आए शिक्षक उपस्थित थे. १० जुलाई को अधिसूचना रद्द किए जाने के लिए संगीता शिंदे के नेतृत्व में राज्य के २४ हजार ५३२ शिक्षकों ने राज्य सरकार को पत्र भिजवाकर दबाव निर्माण किया था. इस संदर्भ में संगीता शिंदे द्वारा दबाव बनाए जाने पर शासन को अधिसूचना रद्द करनी पडी थी. इस समय शिक्षकों ने अपने भाषण में इसका उल्लेख किया. सम्मेलन में संगीता शिंदे का सत्कार किया गया. सत्कार किए जाने पर संगीता शिंदे ने कुतज्ञा व्यक्त करते हुए कहा कि, शिक्षकों के लिए संघर्ष जारी रहेगा. इस समय जूनी पेंशन संघर्ष समिति के पदाधिकारी व शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button