शहर के विकास के लिए सतत प्रयासरत रहुंगा
हाजी इरफान की रहमत नगर में जनसभा का मिला भारी जनसमर्थन
अमरावती/दि.12– अमरावती विधानसभा 38, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार हाजी इरफान खान उस्मान खान की सोमवार शाम रहमत नगर में जाहिर सभा का आयोजन किया गया. इस जनसभा को संबोधित करते हुए हाजी इरफान ने कहा कि पश्चिम क्षेत्र ही नहीं शहर के हर कोने का विकास करना हमारा लक्ष्य है. मैं चुनकर आने के बाद शहर के विकास के लिए सतत प्रयासरत रहुंगा. ऐसा वादा उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा. इस समय मंच पर एमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल नाजीम, मुस्लिम लीग के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष इमरान अशरफी, नेशनल लीग प्रदेश अध्यक्ष सै. अफसर अली, सलीम भाई चादर वाले, सादिक भाई मिस्त्री, मुश्ताक भाई, सलीम भाई लेबर, जाहिर भाई मिस्त्री, फिरोज़ भाई, कारी सैयद साजिद , हाफिज अब्दुल कलाम, हाफिज ताहिर, हाफिज रेहान, मौलाना जुनैद रजा, मौलाना अख्तर रजा, सलाउद्दीन खान, नदीम अहमद, फहीम अहमद, अब्दुल रफीक, शेख हमीद, मो रिज़वान आदि मंच पर उपस्थित थे.
विधानसभा चुनाव के चलते मुस्लिम प्रत्याशी हाजी इरफान खान का प्रचार अब तेजी से बढता जा रहा है. वही उन्हें हर वर्ग का व क्षेत्र में भारी जनसमर्थन मिल रहा है. जिसका नजारा रहमत नगर में हुई सभा के दौरान उपस्थित भारी जनता की भीड को देखने से मिला है. इरफान खान ने अपनी सभा के दौरान शहर के विकास का ध्येय रखने की बात कही व शिक्षा क्षेत्र में विकास नये स्कूल, कॉलेज बनाने के लिए प्रयास करने का वादा इस समय जनता से किया. सोमवार सुबह हाजी इरफान खान के बूथ जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन धर्मकांटा, डीएड कॉलेज रोड, फिरदौस कॉलोनी, पठान चौक आदि क्षेत्रों में किया गया. इस दौरान बाईक रैली का भी आयोजन किया गया जो मुख्य प्रचार कार्यालय नेशनल मॉल, हेड ऑफिस से निकलकर इकबाल कॉलोनी होते हुए डीएड कॉलेज पर पहुंची. यहां उपस्थित नागरिकों ने फूलों का हार पहनाकर हाजी इरफान का शानदार स्वागत किया. हाजी इरफान को धीरे-धीरे जनता का समर्थन मिलता जा रहा है. जिसके चलते उनका काफिला बढ रहा है. रहमत नगर में हुई सभा का आयोजन एमआईएम शहर अध्यक्ष सलाउद्दीन खान ने किया. इस समय सलाउद्दीन खान, अब्दुल मतीन, इरशाद पठान, मो मतीन ,जफर बेग, इलियास खान, शेख कलीम, शोएब खान, मो नावेद, इलियास पठान, मो शरीक, डेनियल, शेख अमीन, फफारूक अहमद, इरशाद भाई वेल्डिंग, शोएब पहलवान, शेख नाजिम भाई वेल्डिंग, हाफिज सईद, हाफिफज अजमत, हाफिज असलम, मौलवी इलियास, शेख वाजिद, अब्दुल राजिक, मो खालिद टिक्की, परवेज भाई, राजा ठेकेदार, शहीद रिदा, बबलू भाई, शहाबुद्दीन खान, अब्दुल राजिक, मो इकबाल, अहमद शाह, मो तौसीफ, अनीस शाह, अनस भाई, तौसीफ खान, काशिफफ खान, नदीम इकबाल, सोनू भाई, आदिम इकबाल, आसिफ चाचा, शेख वसीम ,शेख मोहसिन ,शेख सलीम, रिजवान पेंटर, शेख साजिद, शेख नाफिज भाई, आरिफ भाई, शोबु भाई, शाहिद नवाब आदि सहित भारी संख्या में नागरिक व युवा मौजूद थे.