अमरावती विधानसभा चुनाव लडेंगे ही – प्रवीण पोटे
अमरावती/ दि. 27 – पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल विधान परिषद से निवृत्त होने के बाद अब विधान परिषद के चुनाव लडने के लिए उनका कोई इंट्रेस्ट नहीं है, बल्कि उन्होंने अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव लडने की बात स्पष्ट कहीं.
प्रवीण पोटे पाटिल ये विधान परिषद से 21 जून को निवृत्त हो गये. फिलहाल वे भाजपा के शहराध्यक्ष हैं. मतदाता सूची में घोटाला खत्म करने की मांग को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी की भेंट ली. उसके बाद प्रसार माध्यम से उन्होंने कहा कि विगत 12 वर्षों से वे विधान परिषद के सदस्य हैं. होनेवाले चुनाव में भी भाजपा द्बारा अपनी उम्मीदवारी है ही. परंतु अब उन्हें विधान परिषद में इंटरेस्ट नहीं है. पार्टी ने इस संबंध में उनसे अभी तक कोई पूछताछ नहीं की तथा उन्होंने भी विधान परिषद संबंध में कुछ कहा नहीं है. किसी से भी विनती नहीं की. यदि चुनाव लडना ही है, तो वे अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लडेंगे, ऐसा उन्होंने स्पष्ट किया. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में जिस तरीके से मुस्लिम वोटों की राजनीति की. जिसके कारण कांग्रेस अब मुस्लिम उम्मीदवार अमरावती विधानसभा को दें, वें भाजपा की ओर से इस निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव लडने को तैयार हैं, ऐसा भी पोटे ने कहा. अमरावती जिले में भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सक्षम है. बूथ से वरिष्ठस्तर पर सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा की स्वतंत्र यंत्रणा है. कहां क्या हुआ इसकी जानकारी पुलिस और पत्रकारों की अपेक्षा भाजपा नेताओं को पहले ही मिल जाती है.