शिक्षकों को जूनी पेंशन योजना का लाभ दिलवाकर रहुंगी
विधायक सुलभा खोडके ने दिया आश्वासन
* राज्य शिक्षक संघ ने किया नवनिर्वाचित विधायक सुलभा खोडके का सत्कार
अमरावती/दि.4– शिक्षकों को जूनी पेंशन योजना का लाभ दिलवाकर रहूंगी. ऐसा आश्वासन नवनिर्वाचित विधायक सुलभा खोडके ने राज्य शिक्षक संघ को दिया. वे राज्य शिक्षक संघ व्दारा उनके सम्मान में आयोजित सत्कार समारोह में बोल रही थी. विधायक खोडके ने आगे कहा कि 1 नवंबर 2005 से पहले भरती प्रक्रिया शुरू व उसके पश्चात शासन की सेवा में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों के साथ शिक्षकों की जूनी सेवा निवृत्ती पेंशन योजना को पर्याय देने का निर्णय पिछली महायुति सरकार के कार्यकाल मे लिया गया था. 1 नवंबर 2005 के पूर्व विज्ञापन के अनुसार 1 नवंबर 2005 के बाद सरकारी कर्मचारियों के साथ शिक्षकों को भी जूनी पेंशन योजना का पर्याय लागू हुआ. जिसकी वजह से उन्हें जूनी पेंशन का लाभ व उनके हिस्से की रकम ब्याज सहित दिलवाने का आश्वासन नवनिर्वाचित विधायक सुलभा खोडके ने दिया.
अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से लगातार दूसरी बार विजय होने पर और तिसरी बार विधानसभा में पहुंचने पर महायुति-राष्ट्रवादी की विधायक सुलभा खोडके के आज सत्कार समारोह राज्य शिक्षक संगठन व्दारा किया गया था. जिसमें सत्कार स्वीकारते हुए सुलभाताई खोडके ने सभी राज्य शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को उनकी मांगे पूर्ण किया जाने का आश्वासन दिया. बात दें कि शिक्षक संघ व्दारा अनेकों बार आंदोलन किए गए. उन आंदोलनों में सुलभा खोडके ने सहभाग दर्शाकर विधानसभा के अधिवेशन में राज्य शिक्षक संघ की मांगो को उठाया. सुलभा खोडके की वजह से संगठन को हमेशा मजबूती मिलती है. ऐसा विश्वास राज्य शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप कडू ने सत्कार समारोह के दौरान व्यक्त किया. सम्मान समारोह में संगठन के अध्यक्ष दिलीप कडू के साथ ललीत चौधरी, प्रदीप नानोटे, प्रा. रमेश काले, जीतेन्द्र घारड, सुफी सर, श्रीकांत कडू, रवीन्द्र हगवणे, गजानन मानकर, राजिक पठान, गाजी सर, नंदकिशोर नवरे, उघडे, रोडे, श्रीकांत राजुरकर, प्रिया कडू, मंजू आडवानी, निशा गोस्वामी सहित राज्य शिक्षक संघ के पदाधिकारी, सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.