अमरावती

भविष्य में अवसर मिला तो राजनीति में प्रवेश करूंगा

सिनेट सदस्य डॉ. मनीष गवई का प्रतिपादन

अमरावती/दि. 16– भविष्य में मुझे अवसर मिला तो जनसेवा के लिए राजनीति में प्रवेश करूंगा, ऐसा प्रतिपादन संगाबा विद्यापीठ के राज्यपाल द्बारा नामित सिनेट सदस्य डॉ. मनीष ने व्यक्त किया. वे अपने जन्मदिन के अवसर पर आयोजित विविध सामाजिक कार्यक्रम के अवसर पर बोल रहे थे. इस अवसर पर इर्विन चौक स्थित डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा का उन्होंने अभिवादन किया. उनके जन्मदिन पर उनके चाहनेवालों ने उन्हे जन्मदिन की शुभकामनाए दी.
डॉ. मनीष गवई के जन्मदिन पर वृध्दाश्रम में वृध्दों का सत्कार व अल्पोहार वितरण किया गया. स्थानीय कलाकार संघ की ओर से झेनिथ युथ क्लब, नुपुर डांस अकादमी द्बारा सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था. जिला सामान्य अस्पताल में मरीजों को फलों का वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन विजय गायकवाड ने किया तथा आभार बालधन गायकवाड ने माना. इस समय धम्मदास मुंदरखे, मिथिल कलंबे, नरेन्द्र गुलदेवकर, एड. सुधीर तायडे, महेन्द्र भालेकर, राजू इंगले, धनराज चक्रे, ऋषिकेश वासनकर, प्रतिक चिमनकर, अनिल तायडे, प्रेम जवंजाल, अजय श्रृंगारे, मिलिंद जामनेकर, जगदीश गोवर्धन, शैलेन्द्र मिश्रा उपस्थित थे.

Back to top button