
अमरावती/दि.27- महाराष्ट्र में सबसे पसंदीदा और विख्यात योजना साबित हुई ‘मुख्यमंत्री माझी लाडली बहन योजना’ को विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर महायुति सरकार ने अमल में लाया था और यह योजना महायुति सरकार के लिए लाभदायक भी साबित हुई. लेकिन अब कुछ लाडली बहनों के आवेदन रद्द करने का काम शुरु रहने से कुछ लाडली बहनों में चिंता बढ गई है. ऐसे में अब बच्चू कडू ने सरकार पर जोरदार टिप्पणी की है.
अपात्र लाडली बहनों के लिए कोर्ट में गुहार लगाई जाएगी और उनके लिए लडाई लडी जाएगी, ऐसा बच्चू कडू ने कहा है. राज्य में बहनों के आवेदन अपात्र हो रहे है. यह सरकार लाडली बहनों पर अन्याय कर रही है. यह बेमानी है. अपात्र हुई बहनों को लेकर हम कोर्ट में जाने वाले है. साथ ही इस प्रकरण में चुनाव आयोग के पास शिकायत की जाएगी, ऐसा बच्चू कडू ने कहा. चुनाव के पूर्व महायुति सरकार ने सीधे महिलाओं को मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना का लाभ दिया. लेकिन मतदान होने के बाद महायुति सरकार आते ही अब सरकार ने आवेदनों की जांच शुरु की है, यह गलत है. मतदान के पूर्व गडबडी में आवेदन की जांच न करते हुए अनुदान दिया. लेकिन अब आवेदन रद्द किये जा रहे है. इस तरह सरकार जालसाजी कर रही है. मतदान के पूर्व जेब के पैसे न देते हुए तिजोरी के पैसे देकर सरकार ने भ्रष्टाचार किया है. इस पर हम चुनाव आयोग के पास शिकायत करेंगे. समय आने पर कोर्ट में भी जाएंगे, ऐसी चेतावनी बच्चू कडू ने सरकार को दी है.