अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

तीन नये थाने और सीसीटीवी का उपहार देकर जाउंगा

पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी की ‘मीट द प्रेस’

* अपराधों में नागपुर के बाद अमरावती संवेदनशील
* किशोरों में बढ रही वृत्ति को रोकने का प्रयास
अमरावती/ दि. 7-अमरावती शहर में दो वर्ष के कार्यकाल का अनुभव अच्छा रहा. यहां के लोग बडे को-ऑपरेटिव होने से किसी अपराधिक घटना में तुरंत रिस्पॉन्स देकर पुलिस की सहायता करते हैं. जिसके कारण कई अपराधों का पता तेजी से लगाया जा सका. अमरावती को निश्चित ही याद करूंगा. यहां अपराध और दुर्घटनाएं रोकने एवं दोषियों को तुरंत दबोचने के लिए प्रमुख चौरस्तों पर सीसीटीवी का प्रस्ताव फाइनल स्टैज पर है. उसी प्रकार पुलिस बल बढाने के लिए तीन नये थाने का प्रस्ताव भी मंजूर हो जायेगा. इस प्रकार का आशावाद सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने शुक्रवार शाम मराठी पत्रकार भवन ेंमें मीट द प्रेस कार्यक्रम में व्यक्त किया. सीपी रेड्डी ने बडे ही स्वाभाविक सहज अंदाज में अपनी बात कही और पत्रकारों की भी कतिपय जिज्ञासाओं को शांत किया. मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल की पहल से मीट द प्रेस का आयोजन की भी सीपी ने सराहना की. सीपी ने खासतौर से कहा कि अमरावती की मीडिया का अनेक संवेदनशील मसलात और घटनाओं के वक्त सुंदर सहयोग मिला.
तपोवन और साईनगर नये थाने !
सीपी ने पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल द्बारा पूछे गये अमरावती पुलिस के स्टॉफ संबंधी प्रश्न पर कहा कि शहर के होते विस्तार और बढती आबादी के मद्देनजर तीन नये थाने तपोवन, साईनगर और एमआयडीसी स्थापित करने का प्रस्ताव गृह विभाग को दिया गया है. शीघ्र मंजूरी की अपेक्षा हैं. ऐसे ही शहर के प्रमुख मार्गो पर सीसीटीवी तीसरी आंख लग जाने से कानून व्यवस्था सुधरेगी. यातायात व्यवस्था सुधरेगी. किसी होनी अनहोनी के समय सीसीटीवी फुटेज बडे सहायक सिध्द होंगे. अत: सीसीटीवी का प्रस्ताव मंत्रालय में मंजूर होने की आशा है. अमरावती को सीसीटीवी का उपहार देकर जाने की इच्छा है.
मिनी नागपुर बना अमरावती
सीपी रेड्डी ने कहा कि वे नागपुर से ही पदोन्नत होकर अमरावती आए थे. वहां जैसा ही अमरावती का क्राइम पैटर्न होने की बात कह सीपी ने कहा कि अपराधिक मामलों में अमरावती मिनी नागपुर बन गया है.
* नेताओं के फोन
सीपी रेड्डी ने प्रश्न के उत्तर में स्वीकार किया कि कभी- कभी किसी मामले में आरोपी पर कार्रवाई करने अथवा न करने के बारे में राजनेताओं के फोन आते हैं. उन्हें भी अपने समर्थक को संतुष्ट करना होता है. किंतु अमरावती में पुलिस ने कानून के हिसाब से ही बराबर काम किया है. कार्रवाई की है.
माता-पिता को समझाया
सोशल मीडिया के भयंकर दौर में किशोरों में आपराधिक वृत्ति पनपने की बात पुलिस आयुक्त ने कबूल की. उन्होंने कहा कि कई मामलों में किशोरों के माता-पिता को बुलाकर समझाने का प्रयत्न किया. किशोरों को भी कहा कि अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखा जाए. कई संगीन अपराधों में किशोरों का बेखौफ लिप्त होना देखा जाए तो कानून के साथ- साथ समाज के लिए गंभीर विषय है. सीपी से संवाद कार्यक्रम बढिया रहा. सर्वश्री अशोकभाई जोशी, विलास मराठे, प्रफुल्ल घवलेे, जीतू घनघोरकर, नितिन पाटिल, वैष्णवी बैस, पुष्पा जैन, बीएन देशमुख, शुभम अग्रवाल, गजानन जिरापुरे, प्रशांत सुने, खोजयमा खुर्रम, अनीता बाजड, नयन मोंढे, राजेश राजपूत, अभिलाष मिश्रा, महेश कथलकर, संजय शेंडे, अमोल मसराम, बंडू नागरे, शैलेश धुंदी, प्रणय निर्बान, सुरेंद्र आकोडे, शुभम बायसकर और अन्य पत्रकार, छाया चित्रकारों की उपस्थिति रही

* पुलिस बीट सक्षम करना
सीपी रेड्डी ने कहा कि अपराध और अपराधियों पर अंकुश के लिए उन्होंने अपने कुछ खास वरिष्ठ अधिकारियों का फंडा अपनाया. बीट जमादार को सक्षम करने पर जोर दिया. इसका गंभीर गुनाहो की जांच पडताल में फायदा हुआ. एक वर्ष में ड्रग्ज के 50 से अधिक मामले इसी वजह से पकडे गये.

* फूड क्षेत्र में करता करियर
सीपी रेड्डी ने सहज संवाद में बताया कि वे पुलिस में भरती नहीं होते तो खाद्य क्षेत्र में करियर बनाते. सीपी रेड्डी फूट टैक्नॉलॉजी में एमटेक हैं. उन्होंने अपने आइकन के बारे में पूछने पर बताया कि वरिष्ठ अधिकारी डी. शिवानंदन, भूषण उपाध्याय, राकेश मारिया और अन्य कई नाम लिए जा सकते हैं. सीपी रेड्डी ने बताया कि उनके पिता प्राध्यापक थे. उनके पुत्र इंजीनियरिंग में पढाई कर रहे हैं. पुलिस अधिकारी बनना या ना बनना ऐसा नहीं सोचा था.

* आयजी बनकर आयेंगे आप
मीट द प्रेस कार्यक्रम का आभार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि मराठी पत्रकार संघ की यह वास्तु बडी शुभ है. यहां आनेवाले अधिकारी और नेता बडी पोस्टिंग, पद प्राप्त करते हैं. उन्होंने चंद्रशेखर आजाद और आशीष देशमुख सहित अन्य उदाहरण दिए. इसी कडी में आशा जताई कि सीपी रेड्डी भी पुलिस महानिरीक्षक के पद पद पदोन्नत होकर अमरावती आयेंगे और इसी प्रकार मीट द प्रेस को संबोधित करेंगे. अग्रवाल ने कहा कि अमरावती आयुक्तालय के 25 वर्षो के इतिहास में नवीनचंद्र रेड्डी पहले सीपी है. जिनका पत्रकारों से बेहतरीन तालमेल रहा. मीट द प्रेस कार्यक्रम अब नियमित अंतराल पर लेने की घोषणा भी अनिल अग्रवाल ने की.

Back to top button