पार्टी और मतदाताओं के विश्वास पर खरा उतरुंगा
शिवसेना उबाठा के प्रत्याशी सुनील खराटे ने बडनेरा से भरा नामांकन

अमरावती/दि.29 – बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से महाविकास आघाडी के तहत शिवसेना उबाठा की ओर से प्रत्याशी बनाये गये सुनील खराटे द्वारा आज नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन अमरावती पुराना तहसील कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दायर किया गया. इस समय शिवसेना उबाठा के प्रत्याशी सुनील खराटे ने कहा कि, पार्टी ने उन्हें बहुत बडी जिम्मेदारी सौंपी है. साथ ही बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं द्वारा भी उन पर काफी विश्वास जताया जा रहा है. ऐसे में इस जिम्मेदारी पर विश्वास की कसौटी पर खरा उतरने का वे पूरा प्रयास करेंगे.
शिवसेना उबाठा प्रत्याशी के तौर पर आज नामांकन रैली निकालने के साथ ही तहसील कार्यालय पहुंचे. शिवसेना उबाठा प्रत्याशी सुनील खराटे के साथ शिवसेना के वरिष्ठ नेता सुभाष देशपांडे सहित पूर्व सांसद अनंत गुढे, पूर्व विधायक प्रदीप वडनेरे व युवा सेना के विभागीय सचिव सागर देशमुख प्रमुख रुप से उपस्थित थे. इस समय अपना नामांकन प्रस्तुत करने के बाद सुनील खराटे ने कहा कि, विगत 15 वर्षों से बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है. ऐसे में वे चुनाव में जीत हासिल करने के बाद सबसे पहले बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में विविध विकास कार्य शुरु करवाएंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, वे विगत लंबे समय से बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के साथ अपना जनसंपर्क बनाये हुए है. जिसके आधार पर दावा कर सकते है कि, अब बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है.
* बडनेरा के विधायक सहित महायुति सरकार नाकाम
शिवसेना उबाठा प्रत्याशी सुनील खराटे का नामांकन दाखिल करने हेतु विशेष तौर पर उपस्थित पार्टी के वरिष्ठ नेता सुभाष देशपांडे ने कहा कि, बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के मौजूदा विधायक सहित राज्य की महायुति सरकार हर मुद्दें पर बुरी तरह से नाकाम साबित हुए है. बडनेरा क्षेत्र में कोई बडा उद्योग धंधा नहीं है. जिसके चलते यहां पर कोई नौकरी व राजगार के कोई अवसर भी उपलब्ध नहीं है. इसके साथ ही इस निर्वाचन क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा भी अपने आप में एक बडा मुद्दा है. इन्हीं तमाम मुद्दों के आधार पर यह चुनाव लडा जा रहा है.
* हमें अपना मजबूत गढ वापिस लेना है
वहीं इस समय शिवसेना नेता व पूर्व सांसद अनंत गुढे ने कहा कि, बडनेरा हमेशा से ही शिवसेना का मजबूत गढ रहा है. जिसे हमें एक बार फिर अपने कब्जे में वापिस लेना है. पूर्व सांसद गुढे के मुताबिक बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना उबाठा के प्रत्याशी सुनील खराटे का व्यापक जनसंपर्क है. जिसकी बदौलत चुनाव प्रचार में अभी से ही काफी आगे है और इस बार निश्चित तौर पर उनकी जीत होगी.