अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा

अमरावती/दि.1- इन दिनों जहां एक ओर हर कोई शॉर्टकट अपनाकर ‘इजी मनी’ कमाना चाहता है. साथ ही शरीर से हट्टे कट्टे रहने वाले कई लोग पैसों की जरुरत पडने पर हाथ फैलाकर भीख मांगने से भी कोई गुरेज नहीं करते. वहीं स्थानीय जिला परिषद के सामने सडक किनारे बैठकर गोली-बिस्किट, कंघी व पेन बेच रहा यह बच्चा संघर्ष और जीवटता की कहानी कहता नजर आता है. महज 10 से 11 वर्ष की आयु वाला यह बच्चा कक्षा 5 वीं का छात्र है और अपने घर की कमजोर अर्थिक स्थिति को देखते हुए दो पैसे कमाने के लिए स्कूल टाइम के बाद जिप मुख्यालय के सामने बैठकर अपनी छोटी सी दुकान लगाता है. इस बच्चे के जज्बे व हौसले को देखकर बरबस ही दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न पं. अटल बिहारी बाजपेयी की पंक्तियां जेहन में कौंध जाती है कि, हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा.
(फोटो – समीर अहमद)

Back to top button