अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मैं नहीं छोडूंगा कांग्रेस

वडेट्टीवार ने कहा चव्हाण से पारिवारिक संबंध

नागपुर/ दि. 13- राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने उन सभी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया. जिसमें अशोक चव्हाण के बाद उनके भी कांग्रेस पार्टी छोडने की चर्चा हो रही थी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे कदापि कांग्रेस नहीं छोडेंगे. पार्टी ने उन्हें काफी कुछ दिया है. अब मुझे अधिक अपेक्षा नहीं हैं. अंत तक कांग्रेस में रहकर विचारधारा के साथ काम करने का मेरा निर्धार हैं. एक व्यक्ति के चले जाने से पूर्ण पक्ष डिस्टर्ब होने की बात को भी वडेट्टीवार ने खारिज किया. बल्कि उन्होंने बताया कि पार्टी की आगामी सभी बैठके और सभाएं तथा सम्मेलन नियोजन के अनुसार होंगे.
वडेट्टीवार ने स्वीकार किया कि उनके अशोक चव्हाण से पारिवारिक संबंध हैं. मुंबई में इंडी आघाडी की बैठक, नागपुर में कांग्रेस की भव्य सभा के समय उन दोनों ने कंधे से कंधा लगाकर काम किया. वडेट्टीवार ने कहा कि अशोक चव्हाण के पीछे केंद्रीय एजेंसियों को लगाने का काम शुरू हो गया था, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता. कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा 400 पार का नारा दे रही हैं. फिर भी उन्हें दूसरे दलों के नेताओं की आवश्यकता हैं. इसका मतलब उन्हें खुद पर ही भरोसा नहीं हैं. चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर से सतत चुनाव जीतते आए वडेट्टीवार ने कहा कि प्रभु रामचंद्र के नाम से राजनीति की गई. उससे कुछ हासिल नहीं हुआ. इसलिए दूसरों के नेता भगाकर घर सजाने का काम चल रहा हैं.

Related Articles

Back to top button