अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

माता अहिल्यादेवी का पुतला अपने खर्च से निर्माण करने का प्रयास करेंगे – रवि राणा

धनगर समाज के लिए समाज भवन निर्माण करने के लिए 50 लाख रुपए निधि देने की घोषणा की

* राज्यस्तरीय धनगर समाज उपवर-वधु परिचय सम्मेलन में रहे उपस्थित
* जय मल्हार, जय मल्हार के जयघोष से गूंज उठा सांस्कृतिक भवन
अमरावती /दि. 25– शहर के मोर्शी रोड स्थित सांस्कृतिक भवन में आयोजित धनगर समाज के राज्यस्तरीय उपवर-वधु परिचय सम्मेलन में विधायक रवि राणा ने माता अहिल्यादेवी का भव्य पुतला अपने खर्च से निर्माण करने का प्रयास करने और धनगर समाज के समाज भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपए की निधि देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि, प्रत्येक समाज में इसी तरह गरीब युवक-युवतियों के विवाह का खर्च बचाने के लिए इसी तरह के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करना चाहिए. इस अवसर पर उपस्थितो ने जय मल्हार, जय मल्हार का जयघोष भी किया.
धनगर समाज के इस राज्यस्तरीय परिचय सम्मेलन में सांसद डॉ. अनिल बोंडे व रवि राणा प्रमुख रुप से उपस्थित थे. समारोह की अध्यक्षता अकोला के पूर्व विधायक हरीभाऊ भदे ने की. प्रमुख अतिथि के रुप में संतोष महात्मे, दैनिक मतदार के संपादक एड. दिलीप एडतकर, अर्चना तालन, प्रेमा लव्हाले, जानराव अवघड, माधव अवघड उपस्थित थे. रवि राणा ने कहा कि, प्रत्येक समाज की तरफ से समाज के विवाहयोग्य युवक-युवतियों का परिचय होने के लिए उपवर-वधु परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाता है. ताकि परिवार के सदस्यों को युवक अथवा युवती की जानकारी इस माध्यम से मिल सकती है. संपूर्ण महाराष्ट्र में धनगर समाज बडी संख्या में है. सांस्कृतिक भवन में आयोजित यह परिचय सम्मेलन प्रशंसनीय है. राणा ने जय मल्हार का जयघोष करते हुए सम्मेलन में उपस्थित हुए उपवर-वधु को शुभेच्छा दी है. कार्यक्रम में प्रमोद पातुर्डे, शेखर अवघड, मिलिंद अवघड, शुभम पातर्डे, ज्ञानेश्वरराव ढोमणे, काशीनाथ फुटाणे, अरुण बांबल, राजू डांगे, जानराव घटारे व धनगर समाज के असंख्य उपवर-वधु व नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button