उपजिला अस्पताल में सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास करूंगा.
विधायक प्रविण तायडे ने दिया आश्वासन
चांदूर बाजार/दि.31-स्थानिय उपजिला अस्पताल में विधायक प्रविण तायडे ने समिक्षा बैठक ली और अस्पताल के डॉक्टर, परिचारीका व कर्मचारीयों की विविध समस्याओं को ध्यान से सुना और सभी समस्याओं का निराकरण व अस्पताल में सभी आवश्यक सुविधाए उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास करूंगा ऐसा आश्वासन दिया.अस्पताल में डॉक्टर व कर्मचारीयों कि कमी व ऑपरेटर नहि रहने से मरिजों को परिशानी का सामना करना पड रहा है. ऐसी जानकारी नागरीक व कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी व्दारा विधायक तायडे को दि गई थी. जिसमें उन्होने सभी सुविधा उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया.जब विधायक तायडे ने अस्पताल का मुआयना किया तब उन्हे दिखाई दिया कि अस्पताल में बेड नही है. साथ हि सिसिटीवी कॉमरे,व कर्मचारी कि कमी के चलते मरीजों का नुकसान हो रहा है.
इस अवसर पर भाजपा तहसिल अध्यक्ष मुरली माकोडे ,शहराअध्यक्ष आनंद उर्फ टिकू अहिर, भाजपा तहसिल महासचिव रमेश तायवाडे सरपंच अजिंक्य चुनडे, अतूल रघूवंशी, वैद्यकिय अधिक्षक डॉ.आशिष हिरावे, अनिता रामटेके सहायक अधिसेविका, डॉ हरणे, डॉ.धरणे,डॉ नागलिया,डॉ.वानखडे, मिना बागडे, डॉ. विधाते शरद साखरे गणेश सावके रहिमभाई मयुर बेलसरे, विशाल भोंबे, ओमप्रकाश अग्रवाल, राजेश्री अतकरे, अतूल डांगे, समिक्षा मातिकाले,रोहिणी इंगले रोशन पाटिल, धर्माले, प्रशांत पाखरे,विजय मोगरे, योगिनी तेलंग, धाकूलकर , निकेश पवार , सविता रंगारी, पुष्पा भुरमुंदे, श्रीमती महल्ले, पाठक, काटे, काले, सावले, श्रीमती दिपाली आदि उपस्थित थे.