अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अस्पताल से लोग स्वस्थ होकर जाए यही शुभकामनाएंः चंद्रकांत पाटील

पालकमंत्री के हाथों सुपर स्पेेसिलीटी के कैथलैब का लोकापर्ण

कहा – समय रहने के पहले मांगे जरूरी सुविधा, हम देने तैयार
अमरावती/दि.22- आज मंगलवार को जिला नियोजन समिती अमरावती निधी अंतर्गत विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में 421 लाख रुपये की निधी से बनाए गए कैथलैब का लोकापर्ण उच्च व तंत्रशिक्षण वस्त्रोद्योग, संसदीय कार्य तथा जिले के पालकमंत्री चंद्रकांत पाटील की अध्यक्षता में हुआ. पालकमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि लैब खुलने के लिए मैं अस्पताल से जुडे सभी अधिकारी व कर्मचारियों को शुभेच्छा देना चाहता हुं लेकिन यह शुभेच्छा इस लिए है कि जो मरीज यहां से ठीक होने की उम्मीद लेकर आते है वे ठीक होकर जाए. उन्होनें आगे कहा कि अस्पताल के लिए जो अतिआवश्यक जरुरत है उसे समय रहते मांगें क्योंकि समय पर मांगने से जरुरत पुरी होती है. अगर समय नहीं रहा तो वह मांग व जरुरत पुरी नहीं हो सकती.
कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथीयों को तुकडोजी महाराज की ग्रामगीता पुस्तक देकर स्वागत किया गया. इस समय पालकमंत्री चंद्रकांत पाटील ने कहा कि सुपर अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को प्रतिक्षालय के लिए टीन के शेड की मांग सांसद डॉ. अनिल बोंडे व प्रवीण पोटे व्दारा की गई है. जो जल्द ही बनाना जाएगा. बडे शहरों की तरह यहां पर भी सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार का प्रयास है. जल्द ही बडे शहरों की तरह सुपर स्पेस्लिटी में भी सुविधाओं को मुहैया कराया जाएगा. इस समय मंच पर विभागीय आयुक्त नीधी पाण्डेय,सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक प्रवीट पोटे पाटील, विधानपरिषद सदस्य किरण सरनाईक, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदर्ये, सुपर स्पेस्लिटी अस्पताल के वैद्यकीय अधिक्षक डॉ. अमोल नरोटे, पुलिस उपायुक्त सागर पाटील, तुषार भारतीय, निवेदिता चौधरी, राजेश वानखडे, डॉ. अविनाश चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button