आयएएस आकांक्षी बच्चों ने किया सीपी से संवाद
रेड्डी पर एक घंटा बाल सुलभ प्रश्नों की बौच्छार
* आयुक्तालय में मिली नौनिहालों को चॉकलेट भेंट
अमरावती/दि.14– मिशन आयएएस द्वारा आयोजित शिविर के लगभग 150 बच्चों ने आज दोपहर आयुक्तालय आकर सीपी नवीनचंद्र रेड्डी से भेंट की. रेड्डी की आयपीएस परीक्षा पास होने और शालेय तथा कालेज लाइफ के बारे में बाल सुलभ प्रश्नों की झडी लगा दी थी. सीपी रेड्डी ने भी उतनी ही सहजता से बच्चों की जिज्ञासा को शांत करने का प्रयास किया. इस दौरान डीसीपी कल्पना बारावकर व अन्य अधिकारी मौजूद थे.
उल्लेखनीय है कि, सीपी-विद्यार्थियों का यह संवाद करीब घंटाभर चला. आयएएस अकादमी ने विद्यापीठ रोड पर ग्रीन कैम्प सात दिनों का शिविर आयोजित किया है. जिसमें विदर्भ के अनेक भागों से यह छात्र-छात्राएं आए हैं. विद्यार्थियों को आज दोपहर पुलिस आयुक्त से मिलाया गया. आयुक्तालय के कामकाज के बारे में बताया गया.
* ट्रेनिंग और अन्य बातों पर प्रश्न
विद्यार्थियों ने अपनी अनेक जिज्ञासाओं को सीपी के सामने बेबाकी से रखा. स्वाभाविक रुप से कई प्रश्न पर कठोर, कर्तव्यदक्ष सीपी रेड्डी भी मुस्करा दिए. उन्होंने आयपीएस की ट्रेनिंग कितनी कठिन होती है से लेकर उसके सिलेक्शन आदि के बारे में बच्चों को चाव से बताया. रवाना होते समय बच्चों को टाफीयां दी गई.