अमरावतीमहाराष्ट्र

मनपा कर्मियों के आयकार्ड की होगी जांच

फर्जी कर्मचारी मिलने के बाद ज्यादा प्रशासन

* निगमायुक्त सचिन कलंत्रे ने सभी विभाग प्रमुखों को दिये निर्देश
अमरावती/दि.15- दो वर्षों से गले में फर्जी पहचान पत्र लटाकर मनपा में खुलेआम ड्यूटी करने वाले एक नकली कनिष्ठ लिपिक का गुरुवार को भंडाफोड़ हुआ. मनपा द्वारा इस मामले में शिकायत दर्ज कराने के बाद कर्मचारी ओम पांडुरंग पाटिल को हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद उसका पहचान पत्र बनाने वाले व्यक्ति से पूछताछ की गई. अब इस मामले में नगर निगम की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दूसरी ओर, ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे ने सभी विभाग प्रमुखों को मनपा के सभी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों और ठेकेदारों के पहचान पत्रों का सत्यापन करने का आदेश दिया है. गुरुवार, 13 फरवरी को उपायुक्त-2 व अतिरिक्त आयुक्त-1 ने बांधकाम विभाग से सुबह 11.30 बजे ओम पांडुरंग पाटिल (30, छांगानी नगर) नामक नकली कर्मचारी को अपनी हिरासत में लिया था. इसके बाद इस फर्जी कर्मचारी को सिटी कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया था. कोतवाली पुलिस ने पहचान पत्र बनाकर देने वाले का नाम बताने पर उनकी जांच की और पश्चात आरोपी ओम पाटिल और नकली पहचान पत्र बनाकर देने वाले निखिल तिवारी के खिलाफ बीएनएस की धारा 204, 205, 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया है.
* आईकार्ड का सत्यापन करें
इस घटना के बाद मनपा प्रशासन में हड़कंप मच गया. ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे ने सभी विभाग प्रमुखों को मनपा कर्मचारियों और संविदा कर्मचारियों के पहचान पत्र जमा करने और उनका सत्यापन करने का आदेश दिया है. उल्लेखनीय है कि, अब अनुबंधित कर्मचारियों के पहचान पत्र पर उस कंपनी का नाम अंकित होगा जिसके लिए वे काम कर रहे हैं.

Back to top button